बाबर आजम ने रावलपिंडी पिच विवाद पर किया नया खुलासा

Pakistan v England - First Test Match: Day Three
पाकिस्‍तान को पहले टेस्‍ट में 74 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी

पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) को सोमवार को इंग्‍लैंड (England Cricket team) के हाथों रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच में 74 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। रावलपिंडी की पिच पर काफी विवाद हुआ, लेकिन इस मुकाबले में नतीजा फिर भी निकला। पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम (Babar Azam) ने इस मामले पर चुप्‍पी तोड़ते हुए कहा कि उन्‍हें जिस तरह का विकेट चाहिए था, वैसा नहीं मिला। बाबर आजम ने खुलासा किया कि रावलपिंडी क्रिकेट ग्राउंड के क्‍यूरेटर ने उनके इनपुट्स जरूर लिए थे।

इंग्‍लैंड ने बड़ा जोखिम उठाते हुए पाकिस्‍तान के सामने 100 ओवर में 343 रन का लक्ष्‍य रखा था। मेजबान टीम आखिरी दिन 268 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्‍लैंड ने जब पहले दिन 500 रन बनाए तो पिच पर काफी सवाल खड़े हुए। मैच की पहली दो पारियों में सात शतक लगे।

बाबर आजम ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'हां पिच तैयार करते समय मेरे इनपुट्स लिए गए थे और हमने स्‍पष्‍ट किया था कि क्‍या चाहिए, लेकिन हमें वैसी पिच नहीं मिली। अब इसका कारण चाहे मौसम हो या फिर कुछ और। मगर हम ऐसी पिच चाहते थे, जिस पर स्पिनर्स को कुछ मदद मिल सके।'

पाकिस्‍तान के कप्‍तान ने इंग्‍लैंड के सकारात्‍मक सोच खेलने के साथ खेलने की तारीफ की, लेकिन अपने गेंदबाजों की दबे शब्‍दों में आलोचना भी की।

उन्‍होंने कहा, 'हमें उम्‍मीद थी कि वो हमारे खिलाफ इसी तरह खेलना जारी रखेंगे। मेरे ख्‍याल से यह कप्‍तान के लिए मुश्किल हो जाता है जब आपके गेंदबाज सही क्षेत्र में गेंदबाजी नहीं कर रहे हो और दोनों तरफ से रन बन रहे हों। मगर इंग्‍लैंड को पूरा श्रेय जाता है कि उन्‍होंने दोनों पारियों में गजब की बल्‍लेबाजी की।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'विरोधी टीम पहले दिन 500 रन बना दे तो वापसी करना कभी आसान नहीं होता है, लेकिन मेरे ख्‍याल से हमने अच्‍छा पलटवार किया और उनके स्‍कोर के आस-पास पहुंचे। मगर दूसरी पारी में हमारे बल्‍लेबाजों ने जिम्‍मेदारी के साथ नहीं खेला।'

बाबर ने स्‍वीकार किया कि इस तरह का टेस्‍ट मैच जीतने का अवसर गंवा दिया। उन्‍होंने कहा, 'मेरे ख्‍याल से हम काफी हद तक मैच में बने हुए थे। लंच तक लग रहा था कि मैच जीत जाएंगे, लेकिन दुर्भाग्‍यवश हमने जल्‍दी-जल्‍दी विकेट गंवाए और हमारी पारी बिखर गई। मगर एंडरसन और रोबिंसन ने शानदार प्रदर्शन किया।'

Quick Links