बाबर आजम ICC टेस्ट रैंकिंग में टॉप 5 से हुए बाहर, विराट कोहली ने लगाई बड़ी छलांग

Neeraj
बाबर आजम और विराट कोहली (Pc: Getty Images)
बाबर आजम और विराट कोहली (Pc: Getty Images)

ICC Latest Test Ranking: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के बाद से अलग-अलग देशों के बीच टेस्ट मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस बीच बुधवार, 28 अगस्त को आईसीसी ने अपनी टेस्ट रैंकिंग भी अपडेट की, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को तगड़ा झटका लगा है। पिछले कुछ समय से रेड बॉल क्रिकेट में बाबर का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा है। इसी वजह से वह टेस्ट रैंकिंग में टॉप 5 से बाहर हो गए हैं।

तीसरे से नौवें स्थान पर खिसके बाबर आजम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान को आईसीसी की ताजा रैंकिंग में छह स्थानों का नुकसान हुआ है। बाबर अब तीसरे पायदान से नौवें नंबर पर खिसक गए हैं। हालांकि, उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान को बढ़िया प्रदर्शन का इनाम मिला है। अब 728 अंकों के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज पहले 18 वें स्थान पर था।

विराट कोहली का भी रैंकिंग में रहा जलवा

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने लम्बे समय से टेस्ट मुकाबला नहीं खेला है। इसके बावजूद रैंकिंग में उन्हें भी फायदा मिला है। कोहली अब 10वें से आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल सातवें पायदान पर काबिज हो गए हैं। टेस्ट टीम और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी भी छठे स्थान पर बरकरार हैं। टॉप 10 में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने श्रीलंका के खिलाफ बढ़िया प्रदर्शन किया था और अब वह चौथे नंबर पर कब्जा जमाए हुए हैं।

बाबर आजम ने पिछले 7 टेस्ट मैचों से नहीं लगाया है अर्धशतक

पाकिस्तान टीम मौजूदा समय में दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश टीम की मेजबानी कर रही है। सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में खेला गया था, जिसमें बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। बांग्लादेशी टीम की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में ये पहली जीत थी।

बाबर इस मुकाबले में सिर्फ 22 रन बना पाए थे, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी हो रही है। बाबर पिछले 7 टेस्ट मैचों में 50 रन का आंकड़ा छूने में नाकाम साबित हुए हैं। इसी का नुकसान उन्हें रैंकिंग में उठाना पड़ा है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now