दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत को लेकर बाबर आजम ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

बाबर आजम
बाबर आजम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa Team) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बाबर आजम के मुताबिक ये जीत उनकी टीम के लिए काफी जरुरी थी। हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद पाकिस्तान के ऊपर इस मैच में जीत हासिल करने का काफी दबाव था।

पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को कराची में खेले गए पहले टेस्ट मैच में सात विकेट से हराया। पहली पारी में एक समय पाकिस्तानी टीम ने सिर्फ 121 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन यहां से जबरदस्त वापसी करते हुए उन्होंने 378 रन बना डाले। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबर आजम ने कहा कि ये जीत सभी पाकिस्तानी प्लेयर्स के बेहतरीन प्रदर्शन का नतीजा है। उन्होंने कहा,

ये जीत हमारे लिए काफी जरुरी थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली सीरीज हमारे लिए अच्छी नहीं रही थी। हां हम जरुर अपने घरेलू मैदान में खेल रहे थे लेकिन दक्षिण अफ्रीका एक जबरदस्त टेस्ट टीम है। हमारी टीम के हर एक शख्स ने तेज गेंदबाज, फील्डर, स्पिनर और बल्लेबजों ने अपना योगदान दिया।

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, शाकिब अल हसन की वापसी

चोट की वजह से न्यूजीलैंड सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे बाबर आजम

बाबर आजम चोट की वजह से न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हो गए थे। वो पहली बार टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले थे लेकिन प्रैक्टिस के दौरान उन्हें अंगूठे में चोट लग गई थी और इसी वजह से वो कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन तरीके से उन्होंने टीम का नेतृत्व किया और जीत हासिल की। टेस्ट क्रिकेट में प्रोटियाज टीम के खिलाफ पाकिस्तान की ये सिर्फ पांचवी जीत है।

ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल 2021 की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जरूर खरीदना चाहिए

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now