PCB Will Conduct One Day Workshop for Pakistan Cricket future: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने क्रिकेट टीम के भविष्य को लेकर एक अहम वर्कशॉप करने का निर्णय लिया है। इस कार्यक्रम में बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान जैसे वरिष्ठ खिलाड़ी भाग लेने वाले हैं। पीसीबी ने इसके लिए लाहौर में स्थित एक होटल का चयन किया है। इस एकदिवसीय वर्कशॉप का नाम "स्ट्रैटजी कनेक्शन कैंप" नाम दिया है।
इस इवेंट में कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के अलावा शान मसूद, फखर जमान, सलमान अली आगा, सैम अयूब, ऑलरांडर शादाब खान, साउद शकील और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को शामिल होने का न्योता दिया गया है। पीसीबी द्वारा इस अहम बैठक में पाकिस्तान टीम के हेड कोच जिसेन गिलेस्पी और गैरी कस्टर्न, असिस्टेंट कोच अजहर महमूद, हाई परफॉर्मंस स्पेशलिस्ट डेविड रीड सिरकत करने जा रहे हैं।
"पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य बनेगा मजबूत"
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आयोजित इस एकदिवसीय बैठक में राष्ट्रीय चनयकर्ताओं के अलावा पीसीबी लीडरशिप ग्रुप भी शामिल होगा। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने एक बयान साझा किया है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट का फ्यूचर दर्शाते हुए कहा,
हमारा टारगेट प्रमुख मुद्दों पर पहचान करना, खुली बातचीत को बढ़ावा देना और सामूहिक रूप से पाकिस्तान क्रिकेट को एक नया रूप देना है। पाकिस्तान के कनेक्शन कैम्प को उसके पुराने दिनों को वापस लाने की दिशा में मुख्य कार्य करना है। पीसीबी को यह उम्मीद है कि यह सत्र, जो पूर्व क्रिकेटरों के साथ पहले हुई चर्चा पर आधारित है उसके आधार पर रणनीति बनाकर परिणाम को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों के लिए उचित व्यवस्थता और प्रदर्शन पर जोर देना है।
पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद ने इसके ऊपर कहा है,
इस सत्र में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के मानक तय करने, खिलाड़ी को आगे बढ़ाने के लिए जोर और जमीनी स्तर से क्रिकेट को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
व्हाइट बॉल कोच गैरी कस्टर्न ने इस मामले पर जोर देते हुए बताया,
हमारा ध्यान व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान टीम को निखारने पर होगा। हम एक ऐसी टीम का निर्माण करेंगे, जो उच्च स्तर पर अच्छी क्रिकेट खेल सके और अपने प्रशंसकों का मनोबल बढ़ा सके।