कौन हैं हसन महमूद जिन्होंने भारत के खिलाफ रचा इतिहास? यह कारनामा करने वाले बने पहले बांग्लादेशी

hasan mahmud becomes first bangladeshi cricketer to took 5 wicket haul in a test inning in india
हसन महमूद (Photo Credit: X/@BCBtigers)

Hasan Mahmud Took 5 Wicket Haul IND vs BAN Chennai Test: भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 376 रन बनाने में सफल रही। इस दौरान रविचंद्रन अश्विन (113) और रवींद्र जडेजा (86) ने शानदार पारियां खेली। इस बीच मुकाबले में इन दो भारतीय खिलाड़ियों के अलावा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज हसन महमूद की जमकर चर्चा हो रही है, जिसने शीर्ष भारतीय क्रम को पूरी तरह से तोड़कर रख दिया। हसन महमूद ने भारत के खिलाफ पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हासिल किए हैं। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

भारत के खिलाफ अपना चौथा टेस्ट मुकाबले खेल रहे हसन महमूद ने मार्च 2024 में श्रीलंका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अपने पहले टेस्ट मुकाबले से ही हसन महमूद लगातार शानदार लय में नजर आ रहे हैं। भारत के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए हसन महमूद ने पहले दिन रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत को आउट किया था, वहीं दूसरे दिन बुमराह को पवेलियन भेजते ही हसन महमूद ने भारत के खिलाफ पारी में 5 विकेट हासिल किए। इसी के साथ ही वह भारत में टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट हासिल करने वाले बांग्लादेश के पहले गेंदबाज बन गए हैं। भारतीय सरजमीं पर इससे पहले कोई भी बांग्लादेशी तेज गेंदबाज टेस्ट पारी में यह कारनामा नहीं कर पाया था। ऐसे में आइए जानते हैं हसन महमूद के बारे में।

2020 में हसन ने किया था अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन महमूद का जन्म 1999 में लक्ष्मीपुर में हुआ था। 24 वर्षीय गेंदबाज ने बतौर टी20 साल 2020 में बांग्लादेश के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके बाद सीमित ओवर क्रिकेट में बांग्लादेश के प्रमुख गेंदबाजों की श्रेणी में शामिल हो गए। हालांकि, इस दौरान टेस्ट मैच खेलने के लिए उन्हें करीब 4 साल का इंतजार करना पड़ा। हसन महमूद बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेली गई 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान चर्चा में आए थे, जब उन्होंने एक मैच में 5 विकेट समेत सीरीज में कुल 8 विकेट हासिल करते हुए बांग्लादेश की ऐतिहासिक जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now