जसप्रीत बुमराह, जडेजा और आकाश दीप ने ढाया कहर, ऑल आउट होने के बेहद करीब बांग्लादेश

भारतीय टीम ने काफी शानदार गेंदबाजी की (Photo Credit - BCCI.TV)
भारतीय टीम ने काफी शानदार गेंदबाजी की (Photo Credit - BCCI.TV)

Ravindra Jadeja And Akash Deep Brilliant Bowling : भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई टेस्ट मैच में बांग्लादेश के खिलाफ अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। टीम इंडिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया है। खेल के दूसरे दिन चायकाल तक बांग्लादेश ने महज 112 रन पर आठ विकेट गंवा दिए हैं। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और रवींद्र जडेजा ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की। पहले तेज गेंदबाजों ने शुरूआती सफलता दिलाई और इसके बाद रवींद्र जडेजा ने जल्दी-जल्दी दो विकेट लेकर बांग्लादेश पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया।

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। रविचंद्रन अश्विन ने 113 और रवींद्र जडेजा ने 86 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश की तरफ से हसन महमूद ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने मात्र 40 रन तक ही अपने 5 विकेट गंवा दिए थे। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में टीम को बड़ा झटका दिया और शादमान इस्लाम को 2 रन पर पवेलियन की राह दिखा दी। इसके बाद आकाश दीप ने दो गेंद पर दो बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने सबसे पहले जाकिर हसन को बोल्ड किया और इसके बाद मोमिनुल हक को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इस तरह बांग्लादेश ने लंच तक ही 26 रन तक 3 विकेट गंवा दिए थे।

शाकिब अल हसन और लिटन दास क्रीज पर जमने के बाद हुए आउट

लंच के बाद बैटिंग करने उतरी टीम को चौथा झटका कप्तान नजमुल हुसैन शंटो के रूप में लगा। उन्हें मोहम्मद सिराज ने स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया। मुशफिकुर रहीम से टीम को काफी उम्मीद थी लेकिन वो सिर्फ 8 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने। इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज शाकिब अल हसन और लिटन दास ने अच्छी साझेदारी की और स्कोर को 91 तक लेकर गए। हालांकि लिटन दास एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 22 रन बनाए।

उनके आउट होने के बाद शाकिब अल हसन भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए। शाकिब ने 64 गेंद पर 32 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं। जबकि रवींद्र जडेजा और आकाश दीप ने अभी तक 2-2 विकेट लिए हैं और एक विकेट मोहम्मद सिराज को मिला है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now