'केवल बारिश ही बांग्लादेश को बचा सकती है...',पाकिस्तानी क्रिकेटर का PAK vs BAN सीरीज से पहले का बयान वायरल

पाकिस्तान टीम को बुरी तरह मिली हार (Photo Credit - @TheRealPCB)
पाकिस्तान टीम को बुरी तरह मिली हार (Photo Credit - @TheRealPCB)

Pakistan vs Bangladesh, 2nd Test : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। इस सीरीज में बांग्लादेश ने सभी को चौंकाते हुए पाकिस्तान को उनके ही घर में 2-0 से हरा दिया। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि पाकिस्तान की टीम इतना खराब खेलेगी कि बांग्लादेश भी उन्हें पीटकर चली जाएगी। दोनों ही मैचों में पीछे होने के बावजूद बांग्लादेश ने वापसी की और पाकिस्तान को हराकर एक नया इतिहास रच दिया। वहीं इस सीरीज के बाद अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का एक बयान वायरल हो रहा है। उन्होंने सीरीज के आगाज से पहले कहा था कि बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान से मुकाबला नहीं कर सकती है और केवल बारिश ही उन्हें बचा सकती है।

दरअसल बांग्लादेश की टीम जब पाकिस्तान टूर पर आई थी, तब सबको लगा था कि इन दोनों टीमों का टेस्ट में कोई मुकाबला नहीं है। बांग्लादेश में काफी उथल-पुथल मचा हुआ था। इसके बावजूद उनके खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और सभी क्रिकेट पंडितों को गलत साबित कर दिया। बांग्लादेश ने बुरी तरह पाकिस्तान को हराया और सीरीज भी अपने नाम कर ली। इस रिजल्ट से हर कोई हैरान है और पाकिस्तान की काफी आलोचना की जा रही है।

बासित अली का बयान उनके ऊपर पड़ गया उल्टा

दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली का एक बयान वायरल हो रहा है। उन्होंने सीरीज के आगाज से पहले यह बयान दिया था, जिसमें उन्होंने बांग्लादेश टीम को काफी हल्के में लिया था। बासित अली ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,

केवल बारिश ही इस सीरीज में बांग्लादेश को बचा सकती है, क्योंकि पाकिस्तान के साथ उनका कोई मुकाबला ही नहीं है। पाकिस्तान की टीम अपने होम कंडीशंस का पूरा फायदा उठाएगी। पाकिस्तान ने बांग्लादेश में जाकर बांग्लादेश को हराया है।

अब बासित अली का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है, क्योंकि सीरीज का रिजल्ट एकदम उल्टा आया। इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम बारिश की दुआ करते नजर आई, ताकि वो दूसरे मैच में हार से बच सकें लेकिन उन्हें आखिर में जाकर शिकस्त झेलनी ही पड़ी।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now