पिछले पांच सालों में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज

इंग्लैंड के सबसे ज्यादा बल्लेबाज हैं शामिल
इंग्लैंड के सबसे ज्यादा बल्लेबाज हैं शामिल

क्रिकेट के खेल में कोई भी बल्लेबाज शून्य पर आउट नहीं होना चाहता है। बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आने बाद हर बल्लेबाज की कोशिश सबसे पहले अपना खाता खोलने की होती है। इसके बावजूद भी कई बल्लेबाज ऐसे होते है जो दुर्भाग्य से किसी पारी में बिना खाता खोले पवेलियन की ओर जाने पर मजबूर हो जाते हैं।

पिछले 5 वर्षों में काफी क्रिकेट खेली गई है और इस दौरान कई रिकॉर्ड बने हैं। ऐसे में आइये देखते हैं पिछले 5 साल में सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज कौन हैं।

यह भी पढ़ें: पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5 बल्लेबाज, विलियमसन नहीं है शामिल

नोट: यह आंकड़े 10 अगस्त 2014 से लेकर 10 अगस्त 2019 तक के हैं। जिनमें नुवान प्रदीप (20), स्टुअर्ट ब्रॉड (19), सुरंगा लकमल (19), मिचेल स्टार्क (16), शेनॉन गैब्रियल (15), मुस्ताफ़िज़ुर रहमान (15) और कगिसो रबाडा (14) के नाम शामिल नहीं किये गए हैं क्योंकि ये मुख्यतः गेंदबाज़ हैं। इस लिस्ट में सिर्फ बल्लेबाज शामिल हैं।

5. जोस बटलर/ आरोन फिंच

आरोन फिंच व जोस बटलर
आरोन फिंच व जोस बटलर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज और आज के समय के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर माने जाने वाले जोस बटलर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने पिछले कुछ समय से निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले पांच सालों में अपने खेले 169 मैचों की 172 पारियों में वह कुल 13 बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं।

बटलर के साथ ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम के कप्तान आरोन फिंच भी इस सूची में सयुंक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। फिंच पिछले पांच सालों में 137 मैच खेल चुके हैं जिनकी 139 पारियों में वह 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

4. मार्टिन गप्टिल

कीवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं
कीवी सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल पिछले कुछ समय से बल्लेबाजी में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं

न्यूज़ीलैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने पिछले 5 सालों में 140 मैच खेलते हुए 153 पारियों में 5600 से ज्यादा रन बनाए हैं। इनका हाल ही में समाप्त हुए विश्व कप में बल्लेबाजी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ चुके मार्टिन गप्टिल पिछले पांच सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 14 बार बिना खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं।

3. जॉनी बेयरस्टो

इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो
इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो

पिछले कुछ सालों से ऊपरी क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले इंग्लैंड टीम के ओपनर और विकटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो इस सूची में तीसरे नम्बर पर हैं। पिछले 5 सालों में 130 अंतरराष्ट्रीय मैचों की 162 पारियों में 6200 से ज्यादा रन बना चुके बेयरस्टो, इस दौरान कुल 15 बार अपना खाता खोलने में नाकाम रहे हैं।

2. कुसल मेंडिस

कुशल मेंडिस
कुशल मेंडिस

इस सूची में पिछले कुछ समय से फॉर्म से बाहर चल रहे श्रीलंकाई विकटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस दूसरे स्थान पर हैं। 2016-17 में करिश्माई प्रदर्शन करने वाले कुसल मेंडिस ने पिछले पांच सालों में 130 मैचों की 165 पारियों में लगभग पांच हज़ार रन बनाए हैं। इस दौरान वह कुल 17 बार बिना कोई रन बनाए आउट हुए हैं।

1. मोइन अली

मोइन अली
मोइन अली

मोइन अली इस सूची में सबसे ऊपर हैं। इस मामले में उनका रिकॉर्ड गेंदबाजों से भी खराब रहा है जो वाकई शर्मनाक है। एक स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए मोइन ने पिछले पांच सालों में अधिकांश मौकों पर निचले क्रम में बल्लेबाजी की है और आक्रामक शॉट खेलते हुए आउट हुए है। इस दौरान वह कुल 24 बार शून्य पर आउट होकर पवेलियन वापस लौटे हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता