गौतम गंभीर के सपोर्ट स्टाफ में शामिल खास सदस्य से BCCI है नाखुश! सामने आई अहम जानकारी

India Men
India Men's Test Squad Training Session - Source: Getty

BCCI is Not Happy With This Support Staff Member: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के बाद टीम इंडिया का प्रदर्शन लगातार गिरता चला जा रहा है और रोहित शर्मा एंड कंपनी दो टेस्ट हार गई है। इसी वजह से खिलाड़ियों के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ में शामिल सदस्य भी सवालों के घेरे में हैं। सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी में शुरू होगा। इसी बीच एक रिपोर्ट सामने आई है कि जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सपोर्ट स्टाफ के एक प्रमुख सदस्य के बारे में एक खास घटनाक्रम से खुश नहीं है।

प्रमुख सदस्य के काम से खुश नहीं BCCI

दरअसल, बीसीसीआई के अधिकारी सहयोगी स्टाफ के एक प्रमुख सदस्य के बारे में कुछ अन्य घटनाक्रमों पर भी नजर रख रहे हैं, जिसके साथ सभी स्थानों पर उसका निजी सहायक रहता है। ऐसा माना जा रहा है कि संबंधित व्यक्ति को आईपीएल के दौरान मैदान पर जाने की सुविधा थी, जहां वह मैच के बाद फ्रेंचाइजी जर्सी पहनकर प्रवेश करता था। रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में बीसीसीआई सदस्यों को समर्पित बॉक्स में उसकी उपस्थिति को सराहा नहीं गया।

वहीं, पूर्व भारतीय क्रिकेटरों इरफान पठान और डब्ल्यूवी रमन ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के दौरान भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में चल रहे मुद्दों की खबरों के बाहर आने पर नाराजगी व्यक्त की है।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर की रिपोर्ट की मानें, तो मेलबर्न में 184 रन से मिली करारी हार से कोच गौतम गंभीर खुश नहीं हैं और उन्होंने कुछ खिलाड़ियों फटकार लगाई है। इसके साथ वह खिलाड़ियों के स्थिति के मुताबिक ना खेलकर नेचुरल गेम के रवैये से खुश नहीं दिखे। गंभीर ने खिलाड़ियों को साफ कह दिया है कि अब वो फैसला करेंगे कि टीम को कैसे खेलना है। जो खिलाड़ी गंभीर की पूर्व-निर्धारित रणनीति का पालन नहीं करेंगे उन्हें ड्रॉप कर दिया जाएगा।

चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज ड्रा करवाना चाहेगी टीम इंडिया

टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ रही है। सीरीज को गंवाने से बचाने के लिए भारतीय टीम को हर हाल में चौथा टेस्ट जीतना होगा। वहीं, पैट कमिंस एंड टीम की कोशिश पांचवें टेस्ट को जीतकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम करने की होगी। अब ये देखने वाली बात होगी कि इसमें कौन सी टीम सफलता हासिल करती है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications