बेन स्टोक्स जैसा काइयां कोई नहीं; ओवल टेस्ट से बाहर होने का ठीकरा बोर्ड पर फोड़ा, अपनी कमी नहीं आई नजर

England & India Net Sessions - Source: Getty
England & India Net Sessions - Source: Getty

Ben Stokes blames Board After Ruled out IND vs ENG 5th Test: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ गुरुवार से होने वाले सीरीज के निर्णायक मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उन्होंने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते हुए अपने बाहर होने का कारण तो बताया। साथ ही यहां भी उन्होंने दूसरे को दोषी ठहराते हुए कमी ढूंढ ली और अपनी करनी को भूल गए। दरअसल पिछले कुछ समय से अक्सर स्टोक्स को अपनी कमी भूल दूसरे की कमी उजागर करते हुए देखा गया है। चाहें उनका विकेट गिरना हो, पिच पर दोष मढ़ना हो, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर को शतक पूरा करने के लिए जल्दी हाथ मिलाकर ड्रॉ नहीं करने का दोष देना हो। ऐसे ही उन्होंने ओवल टेस्ट से खुद के बाह होने के बाद किया है।

Ad

बेन स्टोक्स ने किस पर फोड़ा ठीकरा?

आपको बता दें कि बुधवार को जब बेन स्टोक्स के ओवल टेस्ट से बाहर होने और इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में चार बदलाव करने की जानकारी मिली। उसके बाद वह खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। बेन स्टोक्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जहां अपने कंधे की हड्डियों में खिंचाव और दिक्कत को बाहर रहने का कारण बताया। साथ ही उन्होंने बोर्ड पर इसका ठीकरा फोड़ दिया कि इस सीरीज के शेड्यूल को बेहतर किया जा सकता है।

गौरतलब है कि दो ऐसे मैच थे जिसमें 8-9 दिन का ब्रेक था और दो ऐसे मुकाबले जिसमें 3 दिन का गैप। उन्होंने कहा कि इसकी बजाय सभी मैचों में 5-5 दिन का गैप दिया जा सकता था। मगर वो दोष मढ़ते हुए शायद यह भूल गए कि उन्होंने लॉर्ड्स में जबरदस्ती 10 ओवर का लंबा स्पेल फेंका था। उन्हें सीरीज से पहले ही वर्कलोड के दायरे में रहने को कहा गया था मगर उन्होंने उसकी फिक्र नहीं की लेकिन आखिरी में बोर्ड पर बाहर होने का ठीकरा फोड़ दिया।

Ad

इंग्लैंड ने पूरी तरह बदल दी Playing 11

इंग्लिश टीम ने स्टोक्स के बाहर होने के बाद ओवल टेस्ट के लिए पूरी तरह से अपनी प्लेइंग 11 को बदला है। उन्होंने इस मैच में बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के उतरने का फैसला किया है। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्राइडन कार्स को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है। साथ ही जेमी ओवरटन, गस अटकिंसन, जैकम बैथेल और जोश टंग की टीम में वापसी हुई है। ओली पोप बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालेंगे।

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बैथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, क्रिस वोक्स, जोश टंग।

Quick Links

Edited by Priyam Sinha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications