जसप्रीत बुमराह पर दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर ने साधा निशाना, कहा- 'स्टोक्स कर सकते लंबा स्पेल तो बुमराह क्यों नहीं?'

Neeraj
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty
England v India - 3rd Rothesay Test Match: Day Four - Source: Getty

Irfan Pathan raised question on Jasprit Bumrah bowling: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में मिली हार के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सीमित उपयोग पर सवाल खड़े किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की खूब तारीफ़ की है। पठान का मानना है कि स्टोक्स की तरह बुमराह ने मैंच में लंबा स्पेल क्यों नहीं डाला? भारत द्वारा इस मैच में 63 एक्सट्रा रन देने पर भी पठान ने निराशा जताई है।

Ad

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा,

जसप्रीत बुमराह केवल पांच ओवर डालते हैं। फिर वो इंतज़ार करते हैं कि जो रूट बल्लेबाजी करने आएं, जबकि आपको मैच को कंट्रोल करना होता है। बुमराह का वर्कलोड मैनेज किया गया क्योंकि उन्होंने एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट नहीं खेला। जब आप मैदान पर होते हैं तो वर्कलोड की बात नहीं होती। आपको बस किसी भी क़ीमत पर मैच जीतना होता है। यहां पर हम सुधार कर सकते थे। मैंने कमेंट्री के दौरान भी यह बात कही थी।
Ad

कप्तान बेन स्टोक्स की तारीफ़

बुमराह को हत्थे लेने के बाद इरफ़ान ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पर बात की। उन्होंने स्टोक्स की तारीफ करते हुए उन्हें एक 4डी प्लेयर बताया। इरफ़ान ने कहा,

बेन स्टोक्स ने पांचवें दिन सुबह में 9.2 ओवर का एक लंबा स्पेल डाला। वहा एक 4डी खिलाड़ी हैं। उन्होंने गेंदबाजी, बल्लेबाजी करने के साथ ही ऋषभ पंत को भी रन आउट किया पर यहां वर्कलोड मैनेजमेंट की बात नहीं हो रही। पर भारत में हम वर्क लोड मैनेजमेंट की बात कर रहे।

बता दें कि बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवें दिन शानदार गेंदबाजी की और भारत को 22 रन से हराया। इस हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के पॉइंट्स टेबल में भी भारतीय टीम को नुकसान हुआ है। वो एक स्थान नीचे खिसकर चौथे स्थान पर पहुंच गई है।

जबकि इंग्लैंड की टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बनाने में सफल रहा। इस सीरीज़ का चौथा मैच 23 जुलाई से लेकर 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस मैच में भारत जीत दर्ज कर सीरीज़ 2-2 से बराबर करना चाहेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications