इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर होने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इंग्लिश टीम के समर सीजन के शुरूआत में ही टेस्ट सीरीज से बाहर होने से मैं काफी निराश हूं।
बेन स्टोक्स को आईपीएल के दौरान चोट लग गई थी और अपनी उस इंजरी से वो अभी तक नहीं उबर पाए हैं। इसीलिए वो न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने इसको लेकर निराशा जाहिर की है।
वहीं स्टोक्स ने ये भी बताया कि वो काफी बेहतरीन तरीके से रिकवर कर रहे हैं और हल्की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हालांकि ये अभी तय नहीं है कि वो कब तक सेलेक्शन के लिए उपलब्ध हो पाएंगे।
ये भी पढ़ें: "इंग्लैंड को एशेज की चिंता करने की बजाय न्यूजीलैंड सीरीज जीतने पर ध्यान देना चाहिए"
न्यूजीलैंड सीरीज में नहीं खेल पाने को लेकर बेन स्टोक्स का बयान
मिरर में लिखे अपने कॉलम में बेन स्टोक्स ने कहा "इंग्लैंड के इंटरनेशनल समर की शुरूआत को मिस करना काफी दुख की बात है। फिंगर इंजरी की वजह से मैं नहीं खेल पाऊंगा और ये मेरे लिए काफी निराशाजनक है। हालांकि अब मैं बॉलिंग कर पा रहा हूं, जिम में जा रहा हूं और थोड़ी बहुत बैटिंग भी कर रहा हूं। मैं पूरी तरह से रिकवरी कर रहा हूं और कुछ दिनों में फुल ट्रेनिंग कर सकता हूं। उसके बाद मैच खेलने के बारे में भी सोच सकता हूं। हालांकि अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी कि कब तक मैं वापसी कर पाऊंगा।"
बेन स्टोक्स ने भारत दौरे पर इंग्लैंड की तरफ से मुकाबले खेले थे। उसके बाद वो आईपीएल में बिजी हो गए थे। हालांकि पहले ही मुकाबले में एक कैच लेते वक्त वो चोटिल हो गए और उसके बाद आईपीएल से बाहर हो गए।
ये भी पढ़ें: ट्रेंट बोल्ट बड़ी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं लेंगे हिस्सा