4 ऑलराउंडर जिन्होंने टेस्ट में 10 से ज्यादा शतक बनाने और 5 या उससे ज्यादा बार फाइव विकेट हॉल लेने का किया है कारनामा

jacques kallis, ben stokes
बेन स्टोक्स ने मैनचेस्टर टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड

Players with 10 plus centuries and 5 plus five-wicket hauls in Test: क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में 10 से अधिक शतक लगाना और 5 से अधिक बार फाइफर लेने का कारनामा करना एक बड़ी बात है। टेस्ट फॉर्मेट में अब तक ऐसे चार ही खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने 10 या उससे अधिक शतक और 5 या उससे अधिक फाइफर लिए हैं। इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बने स्टोक्स का नाम भी इसमें शामिल हो गया है। आइए जानते हैं ये कारनामा करने वाले चारों ऑलराउंडर्स के बारे में।

Ad

4. बेन स्टोक्स

Ad

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स एक ताकतवर खिलाड़ी हैं और वो अपनी टीम को जीत दिलाने के लिए हर समय तैयार रहते हैं। मैनचेस्टर में भारत के खिलाफ हो रहे टेस्ट में भी उन्होंने यही जज्बा दिखाया है। स्टोक्स ने भारत की पहली इनिंग में 72 रन देकर 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। टेस्ट में ये स्टोक्स का पांचवां फाइफर रहा। स्टोक्स अब तक अपने टेस्ट करियर में 13 शतक भी जमा चुके हैं।

3. जैक्स कैलिस

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी जैक्स कैलिस की गिनती आज भी दुनिया के सबसे सफल ऑलराउंडर के तौर पर होती है। उन्होंने अपने 166 मुकाबलों के टेस्ट करियर में 13289 रन बनाए हैं। इसमें 45 शतक शामिल हैं। गेंदबाजी में कैलिस ने 292 विकेट चटकाए। इस दौरान दाएं हाथ के इस पूर्व खिलाड़ी ने पांच फाइव विकेट हॉल लिए थे।

2. इयान बॉथम

इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर इयान बॉथम इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज हैं। बॉथम का टेस्ट करियर 102 मैचों का रहा। इस दौरान उन्होंने 14 शतकों की मदद से 5200 रन बनाए। बॉथम का उच्चतम स्कोर 208 रन रहा। वहीं, बॉथम ने गेंदबाजी में 27 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए। इस फॉर्मट में उनके नाम 383 विकेट दर्ज हैं।

1. गैरी सोबर्स

वेस्टइंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। 88 वर्षीय इस पूर्व खिलाड़ी ने टेस्ट में 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 26 शतकीय पारियां देखने को मिलीं। वहीं, गेंदबाजी में सोबर्स ने छह 5 विकेट हॉल की मदद से 235 विकेट झटके।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications