वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में कप्तानी कर सकते हैं बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में कप्तानी कर सकते हैं। अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से नियमित कप्तान जो रूट उपलब्ध नहीं रहेंगे और इसी वजह से बेन स्टोक्स कप्तानी कर सकते हैं। जो रूट इंग्लैंड टीम को जल्द ज्वॉइन करेंगे लेकिन उससे पहले उन्हें आइसोलेशन में जाना होगा।

वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी और बेन स्टोक्स कप्तानी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। बेन स्टोक्स ने कहा कि मैं उन लोगों में से नहीं हूं जिनको लेकर लोग कहेंगे कि बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के अगले कप्तान हैं। मैं इस मौके को लेकर उत्साहित हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य कभी कप्तान बनना नहीं रहा है, बस मैं मैच जीतना चाहता हूं। ये मेरे लिए काफी सम्मान की बात है लेकिन मुझे ये भी पता है कि मैं सिर्फ एक मैच के लिए कप्तानी कर रहा हूं क्योंकि व्यक्तिगत कारणों से जो रूट उपलब्ध नहीं रहेंगे।

ये भी पढ़ें: पार्थिव पटेल ने बताया कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और एम एस धोनी की कप्तानी में क्या अंतर है

बेन स्टोक्स कप्तान के तौर पर पहली बार मैदान में उतरेंगे और इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम 'ब्लैक लाइव्स मैटर' का सिंबल पहनकर मैदान में उतरेगी। नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाने के लिए वेस्टइंडीज की टीम ये कदम उठाएगी। इसको लेकर भी बेन स्टोक्स ने ये बयान दिया। स्टोक्स ने कहा कि हम वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर से इस बारे में बात कर रहे हैं।

जो रूट ने भी बेन स्टोक्स की कप्तानी को लेकर दिया था बयान

आपको बता दें कि जो रूट ने भी बेन स्टोक्स की कप्तानी को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि बेन स्टोक्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि वो एक लीडर के तौर पर उदाहरण पेश करते हैं। वो खिलाड़ियों से उनका बेस्ट निकलवाते हैं। वो काफी सफल कप्तान हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा बिल्कुल वसीम जाफर की तरह बैटिंग करते हैं-इरफान पठान

साउथैम्पटन के एजेस बाउल में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके बाद अंतिम दोनों टेस्ट मुकाबले मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जाएंगे। पहला टेस्ट मैच आठ जुलाई से शुरू होगा। इसके बाद अगले दो मैच 16 और 24 जुलाई से शुरू होंगे।

Quick Links