वेस्टइंडीज के खिलाफ साउथैंप्टन में हुए पहले टेस्ट मुकाबले के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बेन स्टोक्स ने कहा है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने गलत फैसला नहीं था और स्टुअर्ट ब्रॉड को भी टीम में नहीं शामिल करने का उन्हें मलाल नहीं है।
मैच के बाद बेन स्टोक्स ने कहा कि ये काफी कड़ा टेस्ट मुकाबला था। जब भी कोई टेस्ट मैच 5वें दिन तक जाता है तो उसकी बात ही अलग होती है। जिस तरह का क्रिकेट खेला गया वो काबिलेतारीफ था। बेन स्टोक्स ने कहा कि पहली पारी में हमें ज्यादा रन बनाने की जरुरत थी। अगर हम पहली पारी में 350 से 400 रन बनाते तो फिर हमारी स्थिति मजबूत होती। अहम मौकों का फायदा उठाने में भी हम नाकाम रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही था लेकिन हमें ज्यादा रन बनाने की जरुरत थी।
बेन स्टोक्स ने स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर भी दिया बयान
स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर जब बेन स्टोक्स से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अब अगर मैं अपने उस फैसले पर अफसोस करुंगा तो जो खिलाड़ी इस टेस्ट मुकाबले में खेले हैं ये उनके लिए सही नहीं रहेगा। इससे उन खिलाड़ियों के पास सही मैसेज नहीं जाएगा। मेरे हिसाब से स्टुअर्ट ब्रॉड ने जो इंटरव्यू दिया था वो काफी शानदार था। इससे पता चलता है कि एक सीनियर खिलाड़ी के तौर पर वो टीम के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं और उनके अंदर अभी भी वही जज्बा है।
आपको बता दें कि वेस्टइंडीज ने साउथैम्पटन में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच के आखिरी दिन वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 200 रनों की दरकार थी, जिसे उन्होंने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। शैनन गेब्रियल को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड को मैच में अपनी ही गलतियां भारी पड़ी। उन्होंने मैच में 3-4 कैच और रनआउट के भी अहम मौके गंवाए, जोकि उनकी हार का मुख्य कारण बना। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 16 जुलाई से खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली जल्द ही कप्तान के तौर पर आईसीसी टूर्नामेंट जीतेंगे-पियूष चावला
Published 13 Jul 2020, 09:15 IST