RCB vs DC: भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, IPL इतिहास में बने तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज; अश्विन का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

Bhuvneshwar Kumar, IPL 2025, RCB vs DC, Highest Wicket-taker IPL
भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी के दौरान (Pc: IPL)

Bhuvnehswar Kumar 3rd Highest Wicket-taker: भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार IPL 2025 में आरसीबी के लिए खेल रहे हैं। टूर्नामेंट के 24वें मुकाबले में उन्होंने इतिहास रच दिया है। दरअसल, भुवनेश्वर कुमार अब आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पिछले छोड़ दिया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने ये उपलब्धि अपने 181वें मुकाबले में हासिल की है।

Ad

इस मैच से भुवनेश्वर कुमार ने उम्दा गेंदबाजी की है और अपने स्पेल के पहले तीन ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। भुवनेश्वर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल पहले नंबर पर हैं। उन्होंने अब तक खेले 164 मैचों में 206 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर पीयूष चावला (192 विकेट) हैं।

Ad

भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के दिग्गज गेंदबाजों में से एक हैं जो गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराने में माहिर हैं। इसी काबिलियत की वजह से वह 2011 से इस मेगा लीग का हिस्सा बने हुए हैं। वह पहली बार IPL में आरसीबी की टीम का हिस्सा बने हैं। इससे पहले भुवी PWI और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं।

दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए मिला 164 रन का टारगेट

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मैच में अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और आरसीबी को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। आरसीबी ने पहले खेलते हुए पूरे ओवर खेलने के बाद 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए

इस टोटल को खड़ा करने में फिल साल्ट और टिम डेविड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साल्ट ने 17 गेंदों पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 37 रन बनाए। वहीं, डेविड ने आखिरी के ओवरों में अपने हाथ खोले और 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए। उनकी इस पारी में 2 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या अक्षर पटेल एंड कंपनी इस टारगेट को चेज करने में सफल हो पाती या नहीं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications