दक्षिण अफ्रीका के ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खराब रिकॉर्ड पर प्रमुख गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान

टी20 विश्‍व कप में खेलने को लेकर बहुत उत्‍सुक हैं बीजोर्न फोर्टूइन
टी20 विश्‍व कप में खेलने को लेकर बहुत उत्‍सुक हैं बीजोर्न फोर्टूइन

दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के बाएं हाथ के स्पिनर बीजोर्न फार्टूइन (Bjorn Fortuin) ने कहा कि वह हमेशा बड़ी टीमों का सामना करने के लिए प्रेरित रहते हैं, लेकिन यह समझना जरूरी है कि मौजूदा समय में क्‍या करने की जरूरत है।

प्रोटियाज टीम टी20 विश्‍व कप में सबसे पहले ऑस्‍ट्रेलिया का सामना 23 अक्‍टूबर को अबुधाबी में करेगी। ऑस्‍ट्रेलिया ने आईसीसी टूर्नामेंट्स में दक्षिण अफ्रीका को दुख दिया है।

1999 विश्‍व कप के सेमीफाइनल को कोई शायद ही भूला हो, जहां दक्षिण अफ्रीका की टीम मैच टाई होने पर हार गई थी।

बीजोर्न फोर्टूइन ने कहा कि इतिहास अपनी जगह है, लेकिन हमें वर्तमान पर ध्‍यान देने की जरूरत है। फोर्टूइन ने कहा, 'जब भी आप बड़ी टीम के खिलाफ खेलते हैं तो अतिरिक्‍त प्रेरणा होती है। जब आप विश्‍व कप को देखते हो, तो वहां 6 या सात टीमें हैं, जो पेपर पर जीत सकती हैं और हमें उसके लिए तैयार रहने की जरूरत है।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'ऑस्‍ट्रेलिया से संबंधित इतिहास है और 1999 विश्‍व कप, लेकिन हम उस समय को नियंत्रित नहीं कर सकते हैं। हम वो ही नियंत्रित कर सकते है, जो होने वाला है और पहली ही गेंद से अपना पूरा दम लगाएंगे। यही बात हर अन्‍य टीम पर लागू होती है।'

प्रोटियाज टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदें कम मानी जा रही है क्‍योंकि उसके ग्रुप में इंग्‍लैंड और वेस्‍टइंडीज जैसी टीमें हैं, जिसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। फोर्टूइन ने कहा कि वहां दबाव हमेशा रहेगा, लेकिन उसे या तो झेलना होगा या फिर उसमें बिखर जाना होगा।

फोर्टूइन ने कहा, 'वहां हमेशा दबाव रहेगा। चाहे हम विश्‍व कप जीते या न जीते। हमेशा उम्‍मीद होगी और दबाव होगा। यह हम खिलाड़‍ियों पर निर्भर करेगा कि हम इसे किस तरह संभाल सकते हैं। हम या तो इसका लाभ उठाएं और या फिर इसमें बिखर जाएं। यह संभावित वास्तिवकता है।'

अपनी उत्‍सुकता छुपाना मुश्किल पड़ रहा है: बीजोर्न फोर्टूइन

बीजोर्न फोर्टूइन का यह पहला बड़ा दौरा है और उनके लिए अपनी उत्‍सुकता को छिपाना बहुत मुश्किल हो रहा है। फोर्टूइन ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि डरबन में जब तक टीम से जुड़ नहीं जाता तब तक इवेंट का महत्‍व मेरे दिमाग से उतरेगा। आप लड़कों का उत्‍साह देख सकते हैं और देख सकते हैं कि वो खुद भी इवेंट की तैयारियों के लिए खुद तैयारी कर रहे हैं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मैं इसका हिस्‍सा बनकर खुश हूं क्‍योंकि इस स्‍तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्‍व कर रहा हूं। हम ट्रॉफी घर लाने के लिए अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रयास करेंगे।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now