आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा बार चार विकेट लेने वाले गेंदबाज़

Last Modified Mar 14, 2019 11:32 IST

आईपीएल का 12वां सत्र अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हैं। इस टी-20 लीग में बल्लेबाज़ों का ही बोलबाला रहा है और बेहतरीन गेंदबाज़ी करने वाले खिलाड़ी ही इस टूर्नामेंट में टिके रह सकते हैं। एक बेहतरीन गेंदबाज़ वो है जो कठिन परिस्थितियों में भी पूरी नियंत्रता से सटीक गेंदबाज़ी करे और टीम को संकट से निकालकर जीत दिलाए। इसके लिए पिच की अच्छी समझ और चतुराईपूर्ण गेंदबाज़ी बेहद ज़रूरी है। ऐसे में इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा बार चार विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों के बारे में जानना काफी दिलचस्प होगा।


आइये एक नज़र डालते हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा बार चार विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों पर:

खिलाड़ी मैच 4 विकेट हॉल कुल विकेट
सुनील नारेन986112
लसिथ मलिंगा1104154
एंड्रयू टाई20336
लक्ष्मीपति बालाजी73376
रविंद्र जडेजा154393
अमित मिश्रा1363146
अनिल कुंबले42245
मुनाफ पटेल63274
भुवनेश्वर कुमार1022120
सोहेल तनवीर11122