आईपीएल में सबसे ज़्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज़

Last Modified Mar 14, 2019 10:52 IST

टी-20 क्रिकेट को बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता है, ऐसे में फटाफट क्रिकेट के इस प्रारूप को गेंदबाज़ों के लिए सबसे कठिन माना जाता है। लेकिन यह बात इस टूर्नामेंट में खेलने वाले प्रत्येक गेंदबाज़ के लिए नहीं कही जा सकती। एक बेहतरीन गेंदबाज़ वो है जो कठिन परिस्थितियों में भी पूरी नियंत्रता और लाइन और लेंथ से सटीक गेंदबाज़ी करे और टीम को संकट से निकालकर जीत टी-20 प्रारूप में विकेट लेने से ज़्यादा ज़रूरी रनों पर अंकुश लगाना होता है।


आईपीएल में कई ऐसे गेंदबाज़ रहे हैं जिन्होंने भले ही विकेट कम ही लिए हों, लेकिन अपनी सटीक गेंदबाज़ी से उन्होंने विपक्षी बल्लेबाज़ों को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया। ऐसे में इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज़्यादा मेडन ओवर फैंकने वाले बल्लेबाज़ों के बारे में जानना दिलचस्प होगा


आइये एक नज़र डालते हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा मेडन ओवर फैंकने वाले गेंदबाज़ों पर:


खिलाड़ी कुल ओवर मेडन ओवर
प्रवीण कुमार420.314
इरफान पठान340.310
लसिथ मलिंगा426.28
संदीप शर्मा248.18
धवल कुलकर्णी252.57
डेल स्टेन3437
भुवनेश्वर कुमार376.27
अमित मिश्रा476.56
हरभजन सिंह516.25
मुनाफ पटेल225.55