आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी रेट वाले गेंदबाज़

Last Modified Mar 14, 2019 10:28 IST

आईपीएल इतिहास में हमने कई खिलाड़ियों का करियर बनते और कईयों का करियर खत्म होते देखा है। टी-20 प्रारूप चूँकि बल्लेबाज़ों का खेल माना जाता है, ऐसे में फटाफट क्रिकेट के इस प्रारूप को गेंदबाज़ों के लिए सबसे कठिन माना जाता है।

यह बात इस टूर्नामेंट में खेलने वाले प्रत्येक गेंदबाज़ के लिए नहीं कही जा सकती।


एक बेहतरीन गेंदबाज़ वो है जो कठिन परिस्थितियों में भी पूरी नियंत्रता और लाइन और लेंथ से सटीक गेंदबाज़ी करे और टीम को संकट से निकालकर जीत दिलाए। टी-20 प्रारूप में विकेट लेने से ज़्यादा ज़रूरी रनों पर अंकुश लगाना होता है। आईपीएल में कई ऐसे गेंदबाज़ रहे हैं जिन्होंने भले ही विकेट कम ही लिए हों, लेकिन अपनी सटीक गेंदबाज़ी से उन्होंने विपक्षी बल्लेबाज़ों को खुल कर खेलने का मौका नही दिया।


आइये एक नज़र डालते हैं आईपीएल इतिहास में सर्वश्रेष्ठ इकोनॉमी रेट रखने वाले शीर्ष 10 गेंदबाज़ों पर

खिलाड़ीमैच ओवर रन इकोनॉमी रेट
सुनील नारेन 98 38224986.53
अनिल कुंबले42 160.510586.57
ग्लेन मैकग्राथ14543576.61
मुथैया मुरलीधरन6625416966.67
राशिद खान 311228166.68
डेल स्टेन9034323066.72
रविचंद्रन अश्विन125432.229106.73
रोइलोफ़ वैन डर मर्व73.54986.746.74
डैनियल विटोरी34129.38796.78
लसिथ मलिंगा110426.229286.86