विराट कोहली या जो रूट? पूर्व क्रिकेटर ने बताया कौन तोड़ सकता है सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

brad hogg thinks virat kohli lost his momentum joe root can break sachin tendulkar most test run record
विराट कोहली और जो रूट (Photo Credit: Getty images)

Brad Hogg on Virat Kohli and Joe Root's current test form: विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वर्तमान में कोहली के नाम 80 शतक हैं और इस लिस्ट में महज सचिन तेंदुलकर (100 शतक) ही उनसे आगे हैं। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो सचिन तेंदुलकर 15921 रन के साथ शीर्ष पर काबिज हैं। वहीं, कोहली टेस्ट में अभी 8871 और इंग्लैंड के जो रूट 12402 रन बना चुके हैं। ऐसे में इनमें से कौन सा बल्लेबाज सचिन के सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड तोड़ पाएगा, लगातार चर्चा जारी है। अब इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने एक बड़ा बयान दिया है।

विराट कोहली ने 2020 से टेस्ट क्रिकेट में महज 2 शतकीय पारियां खेली हैं, जिसके चलते उनके बल्लेबाजी औसत में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। ऐसे में सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक टेस्ट रन के रिकॉर्ड के मद्देनजर कोहली को लेकर ब्रैड हॉग ने कहा,

"मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। मेरे मुताबिक बीते कुछ साल से विराट कोहली लाल गेंद क्रिकेट में अपनी लय खो चुके हैं। ऐसे में उन्हें जल्द ही आगामी 10 टेस्ट मैचों में अपनी लय को वापस हासिल करते हुए शानदार प्रदर्शन करके दिखाना होगा।"

बता दें कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 114 मुकाबलों की 193 पारियों में 48.74 की औसत से 8871 रन बना चुके हैं, जिसमें 29 शतक शामिल हैं। हालांकि, उनके हालिया प्रदर्शन के आधार पर हॉग ने अपनी यह राय जाहिर की है।

जो रूट तोड़ सकते हैं सचिन का रिकॉर्ड - हॉग

वहीं, शानदार फॉर्म में चल रहे रूट ने अपने टेस्ट करियर में 146 मैचों की 267 पारियों में 50.62 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 12402 रन बनाए हैं, जिसमें 34 शतक भी शामिल हैं। ऐसे में हॉग की मानें तो रूट टेस्ट क्रिकेट में सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा,

"जो रूट मौजूदा समय में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के सबसे करीब हैं। वह 146 टेस्ट मैचों में 12000 से अधिक रन बना चुके हैं तथा सचिन ने अपने करियर में 200 मुकाबले खेलते हुए सर्वाधिक 15921 रन बनाए। आंकड़ों के आधार पर जो रूट को करीब 4000 रन की आवश्यकता है, जो कि वह आने वाले समय में आसानी से हासिल कर सकते हैं। जो रूट इस क्रम में लगातार आगे बढ़ रहे हैं।"

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now