Brian Lara And Viv Richards To Help West Indies: जमैका के सबीना पार्क में खेले गए तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को बुरी तरह कुचला। कंगारुओं ने मेजबान टीम को दूसरी पारी में केवल 27 रन पर ऑल आउट कर दिया। तीन मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ कर दिया। इस हार ने कैरेबियाई क्रिकेट बोर्ड "क्रिकेट वेस्ट इंडीज" को झकझोर दिया है। बोर्ड ने फौरन अपने दिग्गज खिलाड़ियों की एक बैठक बुलाई जिसमें महान ब्रायन लारा और विव रिचर्ड्स शामिल हैं। बोर्ड के प्रेसिडेंट किशोर शालो का प्लान इन महान खिलाड़ियों से अभी की वेस्टइंडीज़ टीम की मदद कराने का है।
बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के हर टेस्ट में वेस्टइंडीज को तीन दिन के अंदर ही हार मिली थी। सबीना पार्क में खेले गए आखिरी टेस्ट की चौथी पारी में वेस्टइंडीज 14.3 ओवर में महज 27 रन पर सिमट गई, जो टेस्ट क्रिकेट में उसका न्यूनतम और इतिहास का दूसरा न्यूनतम स्कोर है। न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। 1955 में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड के खिलाफ 26 रन पर सिमटी थी।
इस शर्मनाक हार के बाद शालो ने अपने एक बयान में कहा,
हर वेस्टइंडीज क्रिकेट फैंस की तरह मुझे भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही मिले टेस्ट हार का दर्द महसूस हुआ। हम में से कई लोगों के लिए जिनमें खिलाड़ी भी शामिल हैं, अगली कुछ रातें नींद से भरी नहीं होंगी। निराशा स्वाभाविक है लेकिन हमें इस पल को अपनी यात्रा का आधार नहीं बनने देना चाहिए। हम पुनर्निर्माण के दौर में हैं। अगली पीढ़ी के खिलाड़ियों को तैयार करना होगा। हमें याद रखना होगा कि एक समय वेस्टइंडीज क्रिकेट को दुनिया में एक ताकत माना जाता था।
टीम को पूर्व वेस्टइंडीज़ दिग्गजों द्वारा मदद दिलाने की सोच रखने वाले शालो ने कहा,
ब्रायन लारा और विव रिचर्ड्स वेस्टइंडीज क्रिकेट के विकास के अगले चरण को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। ये वे लोग हैं जिन्होंने हमारे गोल्डन एरा को परिभाषित करने में मदद की है और उनके दृष्टिकोण अमूल्य होंगे। हम चाहते हैं कि इस बैठक से ठोस सुझाव सामने आएं। हमें सचमुच आगे बढ़ना है तो हमें सभी का साथ चाहिए होगा। अभी बहुत काम करना बाकी है।