Champions Trophy के लिए अभी तक दो टीमों के स्क्वाड का हुआ ऐलान, भारत ने बढ़ाया इंतजार

India v England - ICC Men
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है

Two Teams Sqaud Announced For Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अभी तक कई सारी खबरें इस टूर्नामेंट को लेकर आ चुकी हैं। हालांकि फैंस की निगाहें हर एक देश के स्क्वाड पर रहती हैं कि वो किन-किन खिलाड़ियों को अपनी टीम में जगह देते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीमें 12 फरवरी तक अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं। अभी तक मात्र दो ही देश ऐसे हैं, जिन्होंने अपने स्क्वाड का ऐलान किया है, जबकि 6 टीमों का इंतजार अभी भी है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड ने ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अभी तक स्क्वाड का ऐलान किया है। जबकि भारत समेत कई टीमें ऐसी हैं, जिनका स्क्वाड अभी तक सामने नहीं आया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम

सबसे पहले हम बात इंग्लैंड की करेंगे। इंग्लैंड बोर्ड ने पिछले महीने ही इंडिया टूर और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना स्क्वाड घोषित कर दिया था। इस टीम में बेन स्टोक्स नहीं होंगे, जो अपनी इंजरी से जूझ रहे हैं। वहीं जो रूट और जोस बटलर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को जरूर टीम में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड क्या है।

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूजीलैंड की टीम

इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड ने भी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपना स्क्वाड घोषित कर दिया है। न्यूजीलैंड टीम की कमान मिचेल सैंटनर के हाथ में सौंपी गई है। इसके अलावा केन विलियमसन, टॉम लैथम, लोकी फर्ग्युसन, डेवोन कॉनवे और डैरिल मिचेल जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा हैं। आइए जानते हैं कि कीवी टीम में किन-किन प्लेयर्स को जगह मिली है।

मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, डेवोन कॉनवे, रचिन रविंद्र, केन विलियमसन, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्युसन, बेन सियर्स और विल ओ राउरके।

आपको बता दें कि भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान जैसी टीमों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। इनके स्क्वाड का ऐलान भी जल्द ही हो सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications