IND vs AUS Dubai Weather Report : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब नॉकआउट मैचों की बारी है। लीग स्टेज के सारे मुकाबले समाप्त हो गए हैं और यह भी तय हो गया है कि कौन सी टीम किससे भिड़ने वाली है। पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा और दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान में होगा। इस बार पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बारिश का खलल काफी देखने को मिला है। कई बार बारिश की वजह से मैच को रद्द करना पड़ा।
ऐसे में फैंस के मन में यह सवाल जरूर है कि दुबई में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले के दौरान मौसम कैसा रह सकता है और कही बरसात होने की तो आशंका नहीं है। हम आपको बताते हैं कि 4 मार्च को भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच वाले दिन दुबई का मौसम कैसा रह सकता है।
IND vs AUS सेमीफाइनल मैच के दौरान दुबई का मौसम रहेगा साफ
अगर मंगलवार को दुबई के मौसम की बात करें तो यह पूरी तरह से साफ रहने वाला है। मैच में बारिश के कोई आसार नहीं हैं और पूरा मुकाबला भारतीय फैंस को देखने को मिलेगा। मैच के पहले हाफ के दौरान तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है जबकि शाम के बाद 25 डिग्री सेल्सियस तक यह घट सकता है। दुबई में बारिश का अनुमान जीरो प्रतिशत है। इसका मतलब कि मैच में बारिश का खलल तो बिल्कुल नहीं पड़ेगा।
आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन लीग स्टेज के दौरान काफी अच्छा रहा था। भारत और ऑस्ट्रेलिया को लीग स्टेज के दौरान एक भी मैच में हार नहीं मिली थी। वैसे ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ एक ही पूरा मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। उनके बाकी दो मैच तो बारिश की वजह से रद्द हो गए थे। इंग्लैंड के खिलाफ टीम ने काफी जबरदस्त बल्लेबाजी करके जीत हासिल की थी। हालांकि कंगारू टीम की असली चुनौती अब भारत के खिलाफ होने वाली है। वहीं टीम इंडिया ने लीग स्टेज के दौरान अपने तीनों ही मैचों में जीत हासिल की थी। भारत ने न्यूजीलैंड जैसी टीम को भी हराया जो टूर्नामेंट के लिए हॉट फेवरिट माने जा रहे थे।