Towhid Hridoy Century Big Record : बांग्लादेश के प्रमुख बल्लेबाज तौहीद हृदय ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ मैच में चोटिल होने के बावजूद शतक लगाया और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। इस मैच में उनका कैच भी ड्रॉप हुआ और इसका पूरा फायदा उन्होंने उठाया।
दरअसल पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने सिर्फ 35 रन तक ही 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जाकिर अली और तौहीद हृदय ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच भारत के खिलाफ छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हुई। दोनों बल्लेबाजों ने 150 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। इस दौरान जाकिर अली ने 68 रन बनाए। जबकि तौहीद हृदय ने जबरदस्त शतक जड़ा।
तौहीद हृदय ने शतकीय पारी खेल बनाया बड़ा रिकॉर्ड
तौहीद हृदय ने 118 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 100 रनों की पारी खेली। अब उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है। वो बांग्लादेश के मात्र दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में शतक लगाने का कारनामा किया। इससे पहले तमीम इकबाल ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में साल 2017 की पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में 118 रनों की पारी खेली थी। तौहीद हृदय को इस दौरान जीवनदान भी मिला। जब वो 23 रन पर थे तब हार्दिक पांड्या ने उनका बेहद आसान सा कैच ड्रॉप कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कोई मौका नहीं दिया और जबरदस्त शतकीय पारी खेल दी। वो चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले ओवरऑल 9वें बल्लेबाज बने।
आपको बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने काफी खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में 53 रन देकर 5 विकेट चटकाए। शमी इसके साथ भारत के लिए 50 ओवरों के आईसीसी इवेंट्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी को मिलाकर कुल 60 विकेट हो गए हैं। उन्होंने इस मामले में जहीर खान का रिकॉर्ड तोड़ा जिनके 59 विकेट थे।