Champions Trophy 2025: AFG vs ENG मैच के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज

चैंपियंस ट्रॉफी के आठवें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल (Photo Credit: Cricbuzz)
चैंपियंस ट्रॉफी के आठवें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल (Photo Credit: Cricbuzz)

Champions Trophy Points Table, Top 5 Batters and Bowlers: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप मैचों का सफर अब धीरे-धीरे अंतिम चरण में पहुंच रहा है, जहां हर एक मैच के साथ सेमीफाइनल की रेस भी रोचक होती जा रही है। ग्रुप ए से न्यूजीलैंड और भारत ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है लेकिन अभी तक ग्रुप बी से एक भी टीम का नाम तय नहीं हुआ है। वहीं 26 फरवरी को लाहौर में खेले गए मैच में इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ 8 रन से रोमांचक मैच में हार मिली और इस मैच को हारते ही इंग्लिश टीम टॉप 4 में पहुंचने की रेस से बाहर हो गई। पहले खेलते हुए मैच में अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 325/7 का स्कोर बनाया, जवाब में 49.5 ओवर में इंग्लैंड की टीम 317 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

Ad

अफगानिस्तान की जीत के हीरो इब्राहिम जादरान और अजमतुल्लाह ओमरजई रहे। जादरान ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया और चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाते हुए 146 गेंदों में 177 रनों की पारी खेली। वहीं ओमरजई ने बल्लेबाजी में 41 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी में 5 विकेट हॉल लिया।

Ad

अफगानिस्तान ने जीत के साथ खुद को सेमीफाइनल की रेस में मजबूती से खड़ा कर लिया है और पॉइंट्स टेबल में 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर आ गई है। वहीं इंग्लैंड की टीम लगातार दूसरी हार के कारण चौथे स्थान पर है और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने मैच से पहले ही एलिमिनेट हो गई है। आइये जानते हैं चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आठवें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल क्या है। वहीं टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन से हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आठवें मैच के बाद पॉइंट्स टेबल

ग्रुप ए

1) न्यूजीलैंड (Q): (मैच - 1, जीत - 2, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 4, नेट रनरेट - +0.863)

2) भारत (Q): (मैच - 2, जीत - 2, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - +0.647)

3) बांग्लादेश (E): (मैच - 2, जीत - 0, हार - 2, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -0.443)

4) पाकिस्तान (E): (मैच - 2, जीत - 0, हार - 2, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -1.087)

ग्रुप बी

1) दक्षिण अफ्रीका: (मैच - 2, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 1, अंक - 3, नेट रनरेट - + 2.140)

2) ऑस्ट्रेलिया: (मैच - 2, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 1, अंक - 3, नेट रनरेट - +0.475)

3) अफगानिस्तान: (मैच - 2, जीत - 1, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -0.990)

4) इंग्लैंड (E): (मैच - 2, जीत - 0, हार - 2, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -0.305)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज

1. बेन डकेट (इंग्लैंड) - 2 मैच, 203 रन (1 शतक)

2. इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान) - 2 मैच, 194 रन (1 शतक)

3. जो रुट (इंग्लैंड) - 2 मैच, 188 रन (1 शतक)

4. टॉम लैथम (न्यूजीलैंड) - 2 मैच, 173 रन (1 शतक)

5. शुभमन गिल (भारत) - 2 मैच, 147 (1 शतक)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप 5 गेंदबाज

1. अजमतुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान) - 2 मैच, 6 विकेट

Ad

2. माइकल ब्रेसवेल (न्यूजीलैंड) - 2 मैच, 5 विकेट

3. विलियम ओ'रूर्के (न्यूजीलैंड) - 2 मैच, 5 विकेट

4. मोहम्मद शमी (भारत) - 2 मैच, 5 विकेट

5. हर्षित राणा (भारत) - 2 मैच, 4 विकेट

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications