Champions Trophy 2025: AUS vs ENG मैच के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 बल्लेबाज और गेंदबाज

चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच के बाद पॉइंट्स टेबल (Photo Credit: cricbuzz.com)
चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच के बाद पॉइंट्स टेबल (Photo Credit: cricbuzz.com)

Champions Trophy Points Table, Top 5 Batter and Bowlers: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच जारी है और अब तक कुछ शानदार मैच देखने को मिले हैं। शनिवार (22 फरवरी) को चौथे मैच में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की टक्कर हुई और दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने जमकर रनों की बारिश की। हाई स्कोरिंग मैच में कंगारू टीम ने रन चेज का रिकॉर्ड बनाते हुए 5 विकेट से मैच अपने नाम किया। इस तरह अपने कई प्रमुख खिलाड़ियों के बगैर खेल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के मौजूदा संस्करण में जबरदस्त जीत के साथ विरोधी टीमों को कड़ी चेतावनी दे दी है। मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 351/8 का स्कोर बनाया, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 15 गेंद शेष रहते ही 47.3 ओवर में 356/5 का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Ad

इंग्लैंड की तरफ से बेन डकेट ने 165 रनों की पारी खेली जो टूर्नामेंट के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे बड़ा स्कोर भी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंग्लिस ने नाबाद 120 रन बनाकर अपनी टीम को एक यादगार जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया।

Ad

इस जीत के साथ ग्रुप बी में मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है, जबकि बेहतर नेट रन रेट के कारण दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी भी टॉप पर मौजूद है। आइए नजर डालते हैं, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तीसरे मैच के बाद पॉइंट्स टेबल, टॉप 5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के चौथे मैच के बाद पॉइंट्स टेबल

ग्रुप ए

1) न्यूजीलैंड: (मैच - 1, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - +1.200)

2) भारत: (मैच - 1, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - +0.408)

3) बांग्लादेश: (मैच - 1, जीत - 0, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -0.408)

4) पाकिस्तान: (मैच - 1, जीत - 0, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -1.200)

ग्रुप बी

1) दक्षिण अफ्रीका: (मैच - 1, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - + 2.140)

2) ऑस्ट्रेलिया: (मैच - 1, जीत - 1, हार - 0, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 2, नेट रनरेट - +0.475)

3) इंग्लैंड: (मैच - 1, जीत - 0, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -0.475)

4) अफगानिस्तान: (मैच - 1, जीत - 0, हार - 1, टाई - 0, परिणाम नहीं - 0, अंक - 0, नेट रनरेट - -2.140)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप 5 बल्लेबाज

1. बेन डकेट (इंग्लैंड) - 1 मैच, 165 रन (1 शतक)

2. जोश इंग्लिस (ऑस्ट्रेलिया) - 1 मैच, 120 रन (1 शतक)

3. टॉम लैथम (न्यूजीलैंड) - 1 मैच, 118 रन (1 शतक)

4. विल यंग (न्यूजीलैंड) - 1 मैच, 107 रन (1 शतक)

5. रेयान रिकेल्टन (दक्षिण अफ्रीका) - 1 मैच, 103 रन (1 शतक)

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टॉप 5 गेंदबाज

1. मोहम्मद शमी (भारत) - 1 मैच, 5 विकेट

2. हर्षित राणा (भारत) - 1 मैच, 3 विकेट

3. कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) - 1 मैच, 3 विकेट

4. विल ओ'रूर्के (न्यूजीलैंड) - 1 मैच, 3 विकेट

5. बेन द्वारशुइस (ऑस्ट्रेलिया) - 1 मैच, 3 विकेट

(नोट: हमने उन्हीं गेंदबाजों को शामिल किया है, जो इकॉनमी रेट में बेहतर रहे हैं।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications