3 टीमें जिनके खिलाफ IPL में विराट कोहली ने जमकर की है रनों की बारिश, CSK का नाम भी शामिल 

PL 2024: Rajasthan Royals Vs Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty
PL 2024: Rajasthan Royals Vs Royal Challengers Bengaluru - Source: Getty

Virat Kohli Most Runs Single Team IPL: आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब से कुछ ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस लीग में हर सीजन खेले हों। इसमें एक नाम दिग्गज विराट कोहली का है, जिन्होंने हर सीजन में हिस्सा लिया और एक ही टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के अभी तक खेल रहे हैं। विराट के नाम आईपीएल में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं और वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। कोहली ने अभी तक आईपीएल में 252 मैचों की 244 पारियों में 38.66 की औसत से 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 55 अर्धशतक निकले हैं।

Ad

विराट कोहली ने आईपीएल के 17 सीजन में वैसे तो सभी टीमों के खिलाफ कामयाबी हासिल की है लेकिन कुछ ऐसी ही हैं, जिनके खिलाफ उनका बल्ला ज्यादा ही चला है और रनों का अंबार लगाया है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 आईपीएल टीमों का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके खिलाफ विराट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

Ad

3. पंजाब किंग्स

आईपीएल में अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाने वाली पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने ढेर सारे रन बनाए हैं। विराट ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल में 32 पारियां खेली हैं और उनमें 35.51 की औसत और 133.76 की स्ट्राइक रेट से 1030 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट ने 108 चौके और 32 छक्के भी लगाए हैं।

2. चेन्नई सुपर किंग्स

विराट कोहली का बल्ला आईपीएल की सबसे कामयाब टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी खूब बोला है। पांच बार की चैंपियन टीम विराट को रोकने में नाकाम रही है। विराट ने सीएसके के खिलाफ 32 पारियों में 37.60 की औसत से 1053 रन बनाए हैं। आरसीबी को उम्मीद होगी कि इस बार भी कोहली रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम के खिलाफ धमाका करें।

1. दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल में विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाए हैं। विराट खुद दिल्ली के हैं लेकिन उन्हें घरेलू टीम ने नहीं खरीदा था। तब से वह दिल्ली की फ्रेंचाइजी के लिए काल बने हुए हैं। डीसी के खिलाफ विराट ने अब तक आईपीएल में 28 पारियां खेली हैं और 50 से भी ज्यादा की औसत से 1057 रन बनाए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications