चेतेश्वर पुजारा ने पत्नी संग लगवाई वैक्सीन, शेयर किया ये स्पेशल मैसेज

Rahul
Photo- Cheteswar Pujara Instagram
Photo- Cheteswar Pujara Instagram

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी पत्नी (Puja Pabri) के साथ कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इन्स्टाग्राम हैंडल पर दी साथ ही लोगों से अपील करते हुए कहा कि जल्द से जल्द वैक्सीन लगवा लें। आईपीएल (IPL 2021) स्थगित होने के बाद सभी भारतीय और विदेशी खिलाड़ी अपने घर लौट आये। इस मुश्किल समय में वो घर पर ही है और मौका मिलने पर कोरोना से लड़ने के लिए सभी खिलाड़ी वैक्सीन लगवा रहे है। चेतेश्वर पुजारा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

यह भी पढ़ें - विराट कोहली ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, लोगों से की बड़ी अपील

इंग्लैंड दौरे (England Tour 2021) पर रवाना होने से पहले चेतेश्वर पुजारा समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों ने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है। भारतीय टेस्ट टीम का चयन आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए हाल ही में हुआ था। चेतेश्वर पुजारा ने वैक्सीन लगवाने के बाद इन्स्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लोगों के लिए ख़ास सन्देश साझा किया, जिसमें लिखा कि पूजा और मैंने आज वैक्सीन का पहला डोज लगवा लिया है और हम सभी से आग्रह करते है कि वो भी जल्द से जल्द मौका मिलने पर वैक्सीन लगवा लें। वैक्सीन लगवाएं और सुरक्षित रहे। चेतेश्वर पुजारा की पत्नी पूजा ने भी इन्स्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए लोगों से अपील की है।

चेतेश्वर पुजारा के अलावा कई भारतीय खिलाड़ियों ने वैक्सीन लगवाई है और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से ही जानकारी सभी के साथ साझा की। इस लिस्ट में विराट कोहली (Virat Kohli), अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), उमेश यादव (Umesh Yadav) और इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का नाम शामिल है। ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होंगे, जहाँ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मुकाबला और इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आयेंगे।

यह भी पढ़ें - भारत का श्रीलंका दौरा, 3 वनडे और 5 टी20 खेले जाएंगे

Quick Links