'यूनिवर्स बॉस' की फिर से मैदान पर हो रही है वापसी; लगाएंगे चौके-छक्के, ये बड़े खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में हुए शामिल 

2025 T20 Black Clash - Source: Getty
2025 T20 Black Clash - Source: Getty

International Masters League: क्रिकेट जगत में पहला टी20 मैच 2004 में खेला गया था। वहीं, पहला टी20 इंटरनेशनल मैच फरवरी 2005 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। इस खेल की लोकप्रियता 2007 टी20 वर्ल्ड कप के बाद बढ़ी। वहीं, मौजूदा समय में टी20 फॉर्मेट में अनगिनत निजी टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं। अब इसमें जल्द इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का नाम भी शामिल होने वाला है, जिसका पहला सीजन 22 फरवरी से शुरू हो रहा है।

इस मेगा इवेंट में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके खिलाड़ी अपना दमखम दिखाते हर नजर आने वाले हैं। इसमें युवराज सिंह, सचिन तेंदुलकर, जेपी डुमिनी और श्रीलंका के उपुल थरंगा जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

क्रिस गेल भी IML 2025 में लेंगे हिस्सा

अब एक और बड़ी खबर सामने आ रही है कि इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल भी हिस्सा लेंगे। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी और इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर के भी टूर्नामेंट में खेलने की पुष्टि हो गई है।

गेल वेस्टइंडीज मास्टर्स का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे। वहीं, एंटिनी और पनेसर अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी को लेकर अपने उत्साह को साझा करते हुए गेल ने कहा,

"मैदान पर वापस आना और फैंस का मनोरंजन करना हमेशा रोमांचक होता है। आईएमएल उन बड़े पलों को फिर से जीने और खेल के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ मंच साझा करने का एक शानदार मंच है। मैं इस लीग में यूनिवर्स बॉस की ऊर्जा लाने के लिए तैयार हूं।"

गेल के अलावा एंटिनी और पनेसर फिर से मैदान पर उतरने के लिए काफी ज्यादा उत्सुक हैं। वे इस टूर्नामेंट में अपने-अपने देशों की ओर से खेलने को लेकर बेसब्र हैं।

गौरतलब हो क्रिस गेल को टी20 क्रिकेट का सबसे खतरनाक बल्लेबाज माना जाता है। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वह टॉप पर काबिज हैं। गेल ने इस फॉर्मेट में अब तक 463 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 36.22 की औसत से 14562 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 88 अर्धशतकीय पारियां आई हैं।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications