सीपीएल 2020 - सेंट किट्स ने हासिल की इस सीजन की पहली जीत, बारबाडोस को 6 विकेट से हराया

Nitesh
Photo Credit - CPLT20
Photo Credit - CPLT20

सीपीएल 2020 के 11वें मुकाबले में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स ने डिफेंडिंग चैंपियन बारबाडोस ट्राइटेंड्टस को 6 रन से हरा दिया। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की इस सीपीएल सीजन 4 मैचों में ये पहली जीत है। पहले खेलते हुए बारबाडोस ने 7 विकेट पर 151 रन बनाए, जिसे सेंट किट्स ने मैन ऑफ द मैच एविन लेविस की धुआंधार पारी बदौलत 4 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।

सीपीएल के दूसरे हफ्ते के मैचों की शुरुआत त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल मैदान में हुई। सेंट किट्स के कप्तान रयाड एमरिट ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। जॉनसन चार्ल्स और शाई होप की सलामी जोड़ी ने बारबाडोस को जबरदस्त शुरुआत दी। दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 50 रनों की साझेदारी की। चार्ल्स ने 24 और होप ने 29 रन बनाए। हालांकि इसके बावजूद 79 रन तक 4 विकेट बारबाडोस की टीम ने गंवा दिए।

इसके बाद कोरी एंडरसन ने सिर्फ 19 गेंद पर 31 और एश्ले नर्स ने 17 गेंद पर 25 रनों की पारी खेलकर स्कोरबोर्ड को तेजी से बढ़ाया। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीम को 152 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सेंट किट्स के लिए जॉन रस जागेसर ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाजी की और सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सेंट किट्स के लिए क्रिस लिन एक बार फिर फ्लॉप रहे और 16 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि एविन लेविस ने जबरदस्त पारी खेली। उन्होंने 60 गेंद पर 2 चौके और 9 छक्के की मदद से 89 रन बनाए। दिनेश रामदीन ने 20 और बेन डंक ने 11 गेंद पर नाबाद 22 रन बनाकर अपनी टीम को इस सीपीएल सीजन पहली जीत दिला दी।

सीपीएल प्वॉइंट्स टैली में खुला सेंट किट्स का खाता

4 मैचों में पहली जीत के साथ ही सेंट किट्स का सीपीएल प्वॉइंट्स टैली में खाता भी खुल गया है और 2 अंकों के साथ वो सबसे निचले पायदान पर हैं। जबकि बारबाडोस की टीम उनसे सिर्फ एक पायदान ऊपर हैं।

संक्षिप्त स्कोर

बारबाडोस ट्राइडेंट्स : 151/7 (कोरी एंडरसन 31*, जॉन रस जागेसर 2/17)

सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स : 152/4 (एविन लेविस 89, काइले मेयर्स 2/14)

Quick Links

App download animated image Get the free App now