IPL 2018: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराया आईपीएल 2018 के सातवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज़ की। हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी गेंद पर 9 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई इंडियंस की इस सीजन की यह दो मैचों में लगातार दूसरी हार है। राशिद खान को चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर एक विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
Twitter Reactions: सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस
IPL 2018: सुरेश रैना चोट की वजह से अगले दो मैचों से हुए बाहर
आईपीएल के 11वें सीजन में लगातार दो मैच जीतकर शानदार आगाज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स को तगड़ा झटका लगा है। चोट की वजह से धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना दो मैचों के लिए आईपीएल से बाहर हो गए हैं। रैना 10 दिन तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे और इस दौरान चेन्नई की टीम दो मैच खेलेगी।
IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैच अब पुणे में खेले जाएंगे
चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना पहला घरेलू मैच खेला था, लेकिन उस दौरान कावेरी जल मुद्दे को लेकर शहर में विरोध प्रदर्शन हुआ था। इसकी वजह से मैच के ऑफिसियल भी देर से मैदान में पहुंच पाए और टॉस में देरी हुई थी।चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैच अब चेन्नई की बजाय पुणे में खेले जाएंगे।
INDvENG: भारतीय महिला टीम ने तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर 2-1 से जीती श्रृंखला
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 201 रन ही बना पाई। भारत ने इस लक्ष्य को 45.2 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। दीप्ति शर्मा को उनकी नाबाद 54 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि 3 मैचो में 181 रन बनाने वाली स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। इस तरह से भारत ने 3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। पहला मैच भारत ने और दूसरा मैच इंग्लैंड ने जीता था।
IPL 2018 : पारी की पहली गेंद पर रन आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बने कॉलिन मुनरो
IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली डेयरडेविल्स मैच हाइलाइट्स