भारत vs वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: पहले दिन खराब शुरुआत के बाद संभली वेस्टइंडीज की पारी, स्कोर 295/7
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज से हैदराबाद में शुरू हुए दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज ने खराब शुरुआत से उबरते हुए स्टंप्स के समय तक 95 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 295 रन बना लिए हैं। वेस्टइंडीज़ की तरफ से रॉस्टन चेस ने शानदार पारी खेली और उनके अलावा टीम में वापसी करने वाले कप्तान जेसन होल्डर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। स्टंप्स के समय चेस 98 और देवेंद्र बिशू 2 रन बनाकर नाबाद थे। भारत की तरफ से उमेश यादव और कुलदीप यादव ने 3-3 और अश्विन ने एक विकेट लिया है।
भारत vs वेस्टइंडीज 2018: शार्दुल ठाकुर की चोट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया
शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हैदराबाद में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में अपना डेब्यू किया। हालांकि उनका डेब्यू मुकाबला उतना यादगार नहीं रहा है और अपने दूसरे ही ओवर में उन्हें चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैदान से बाहर जाने से पहले शार्दुल ने 1.4 ओवरों में 9 रन दिए। रिपोर्ट के अनुसार शार्दुल ठाकुर को एक बार फिर ग्रोइन मे दिक्कत आई है, जिसके कारण उन्हें एशिया कप से भी हटना पड़ा था।
भारत vs वेस्टइंडीज 2018: हैदराबाद में मैदान में पहुंचकर एक फैन ने की कोहली से गले मिलने की कोशिश
राजकोट के बाद अब हैदराबाद में जारी दूसरे टेस्ट के दौरान शुक्रवार को एक अनजान शख्स भारतीय कप्तान के नजदीक पहुंच गया। सुबह के सत्र में एक घंटे का खेल होने पर एक दर्शक ने बैरिकेड को तोड़ते हुए कोहली की तरफ तेज दौड़ लगा दी और जोर से उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद उसने कप्तान के साथ सेल्फी लेने की कोशिश की।
ज़िम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान
मशरफे मोर्तज़ा (कप्तान), लिटन दास, इमरुल कायेस, नजमुल होसैन, मोहम्मद मिथुन, फज़ल महमूद, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफ़िज़ुर रहमान, नजमुल इस्लाम, रूबेल होसैन, अबू हीदर और मोहम्मद सैफुद्दीन, महमुदुल्लाह एवं आरिफुल हक।