AUS vs IND: रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट से बाहर, भारत के 13 सदस्यीय टीम की घोषणा
पर्थ टेस्ट के लिए भारत के अंतिम 13 सदस्यों की घोषणा कर दी गई है और पहले टेस्ट की टीम से रविचंद्रन अश्विन और रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं। पृथ्वी शॉ पहले ही टीम से बाहर हैं और ऐसे में अश्विन एवं रोहित शर्मा के बाहर होने से भारतीय टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है। 13 सदस्यीय टीम में रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव को टीम में शामिल किया गया है। अश्विन पेट की मांशपेशियों में खिंचाव और रोहित शर्मा पीठ की तकलीफ के कारण टीम से बाहर हुए हैं।
ACC Emerging Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई, दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हराया
भारतीय इमर्जिंग टीम ने कोलंबो में खेले जा रहे एसीसी इमर्जिंग एशिया कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में भारत का सामना मेजबान श्रीलंका से होगा, जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराया। 15 दिसंबर को कोलंबो में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में भारत का सामना श्रीलंका से होगा और भारतीय टीम टूर्नामेंट जीतने की प्रबल दावेदार दिख रही है। टूर्नामेंट में हिम्मत सिंह ने अभी तक सबसे ज्यादा 207 रन बनाये हैं और कमिंडू मेंडिस एवं मयंक मारकंडे ने सबसे ज्यादा सात-सात विकेट लिए हैं।
AUS vs IND, मैच प्रीव्यू: दूसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें ?
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच का सीधा प्रसारण आप सुबह 7:50 बजे से देख सकते हैं। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट अंग्रेजी में सोनी सिक्स और हिंदी में सोनी टेन 3 पर किया जाएगा। इसके अलावा आप सोनी लिव एप और जियो टीवी पर जाकर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
AUS v IND: पर्थ टेस्ट मैच के लिए भारत की संभावित एकादश, ऑस्ट्रेलिया टीम का भी हुआ ऐलान
पर्थ टेस्ट के लिए भारत की संभावित एकादश इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा/भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश इस प्रकार है:
मार्कस हैरिस, आरोन फिंच, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोम्ब, ट्रैविस हेड, टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन।
पढ़िए क्रिकेट की ब्रेकिंग न्यूज समेत दिनभर की तमाम बड़ी खबरें