भारत vs वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: दूसरे दिन के सभी आंकड़ों पर एक नज़र
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने मेहमान टीम के 311 के जवाब में 308/4 का स्कोर बना लिया था। वेस्टइंडीज के लिए रॉस्टन चेस ने शतक लगाया, वहीं उमेश यादव ने भारत की तरफ से 6 विकेट लिए। बल्लेबाजी में भारत की तरफ से ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ ने अर्धशतक लगाए। ऋषभ 85 और रहाणे 75 रन बनाकर नाबाद थे।
ICC टेस्ट रैंकिंग: उस्मान खवाजा टॉप 10 बल्लेबाजों में शामिल, पृथ्वी शॉ ने टॉप 100 में बनाई जगह
भारत-वेस्टइंडीज और पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट के बाद आईसीसी ने हालिया टीम रैंकिंग जारी कर दी है। बल्लेबाजों में विराट कोहली और गेंदबाजों में जेम्स एंडरसन पहले स्थान पर बरकरार हैं। दुबई टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलिया के उस्मान खवाजा टॉप 10 में शामिल हो गए हैं, वहीं राजकोट में अपने पहले ही टेस्ट में शतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ भी टॉप 100 में जगह बनाने में कामयाब रहे।
भारत vs वेस्टइंडीज, दूसरा टेस्ट: दूसरे दिन वेस्टइंडीज के 311 के जवाब में भारत 308/4
नवंबर में वेस्टइंडीज में होने वाले महिला वर्ल्ड टी20 के लिए पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों का भी ऐलान कर दिया गया। पाकिस्तान की टीम ने अपने कप्तान के नाम की घोषणा नहीं की है, वहीं श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू और बांग्लादेश की कप्तान सलमा खातून होंगी। महिला वर्ल्ड टी20 में पाकिस्तान को ग्रुप बी में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और आयरलैंड के साथ रखा गया है, वहीं बांग्लादेश और श्रीलंका की टीम ग्रुप ए में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और गत विजेता एवं मेजबान वेस्टइंडीज के साथ होंगी।
नियाल ओ'ब्रायन ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया
आयरलैंड टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज नियाल ओ'ब्रायन ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। साल 2002 में डेनमार्क के खिलाफ के एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ब्रायन ने 36 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान किया। नियाल ओ'ब्रायन आयरलैंड टीम के सबसे सफल विकेटकीपर रहे हैं, उन्होंने विकेट के पीछे 241 शिकार किए। यहां तक कि इस साल पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए आय़रलैंड के ऐतिहासिक पहले टेस्ट में भी टीम का हिस्सा थे।
भारत vs वेस्टइंडीज: चौथा वनडे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की जगह ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाला चौथा एकदिवसीय मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की जगह अब ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। साल 2009 के बाद यह पहला मौका होगा जब ब्रेबोर्न स्टेडियम में कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले 2009 में भारत और श्रीलंका के बीच यहां टेस्ट मैच खेला गया था। आपको बता दें कि इस स्टेडियम में आखिरी एकदिवसीय मुकाबला साल 2006 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था, यह मैच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था।
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टी20 में ज़िम्बाब्वे को हराकर सीरीज पर कब्ज़ा किया
दक्षिण अफ्रीका ने पोचेफस्ट्रूम में खेले गए दूसरे टी20 में ज़िम्बाब्वे को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। ज़िम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मेजबानों ने 16वें ओवर में ही चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। डेन पैटरसन (2/22) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।