क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 15 नवंबर 2017

मुंबई इंडियंस ने मुझे सब कुछ दिया है, मैं इसे क्यों छोड़ुंगा मुंबई इंडियंस के हरफनमोला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अगले आईपीएल में टीम को छोड़कर अन्य फ्रेंचाइजी में जाने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा है कि वे इस टीम को नहीं छोड़ेंगे। बड़ी राशि में अन्य जगह जाने की बात पर पांड्या ने कहा कि मुंबई इंडियंस ने उन्हें सब कुछ दिया है इसलिए वे इसे क्यों छोड़ेंगे। ==================================================================== भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज में कमेंटेटर के रुप में नजर आएंगे आशीष नेहरा भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज आशीष नेहरा आगामी भारत-श्रीलंका टेस्ट सीरीज में आशीष नेहरा हम सभी को कमेन्ट्री बॉक्स में नजर आयेंगे। इस खबर की जानकारी सीरीज के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी। नेहरा ने 1 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था। ===================================================================== मुरली विजय ने युवराज सिंह की तारीफों के पुल बांधे भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय ने कहा है कि वे युवराज सिंह के बहुत बड़े फैन हैं। खेल में अलग-अलग अप्रोच के साथ साझेदारी करने वाले टॉप 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए 33 वर्षीय मुरली विजय ने युवी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वो युवी को बहुत बड़े फैन हैं। ===================================================================== INDvSL: विराट कोहली ने छोटे हैंडल के बल्ले से किया अभ्यास श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने जमकर अभ्यास किया। खबरों के अनुसार कोहली छोटी गेंदों के खिलाफ काफी ज्यादा अभ्यास करते दिखे। इसमें एक ख़ास बात यह देखने को मिली कि कोहली ने अभ्यास सत्र में छोटे हैंडल के बल्ले से अभ्यास किया। ===================================================================== INDvSL: विराट कोहली टेस्ट सीरीज में टीम के रुप में निरंतरता बरकरार रखना चाहते हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यह साफ़ कर दिया है कि वे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज को हल्के में नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि हमने श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया था लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इस सीरीज में हम उन्हें अलग तरीके से लेंगे। कोहली ने इस बात पर जोर दिया कि हम एक टीम के रूप में अपनी निरंतरता बरकरार रखना चाहेंगे। ======================================================================= INDvSL: पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित एकादश भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच कोलकाता के मशहूर ईडेन गार्डेन मैदान में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने बेस्ट 11 खिलाड़ियों के साथ पहले मैच में उतरेगी। शिखर धवन को अंतिम 11 में जगह मिलने की उम्मीद कम है। ===================================================================== नीदरलैंड के ऑलराउंडर रायन टेन डोसकाटे 6 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में करेंगे वापसी नीदरलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रायन टेन डोसकाटे को वापस राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया है। क्रिकेट नीदरलैंड ने आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड लीग में नामीबिया के खिलाफ होने वाले आखिरी दो मैचों के लिए रायन का चयन किया है। रायन ने नीदरलैंड के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ विश्वकप 2011 में खेला था। ===================================================================== ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन के कारण शेफील्ड शील्ड के मैच को कुछ समय के लिए रोकना पड़ा ऑस्ट्रेलिया में चल रहे शेफील्ड शील्ड घरेलू टूर्नामेंट के एक मैच को अचानक रोकना पड़ा । मैच को रोकने का कारण यह रहा कि मैदान के अंदर बने 'द स्टुअर्ट लॉ स्टैंड' में फायर अलार्म के बजने की आवाज आने लगी थी। स्पिनर नाथन लायन के टोस्ट बनाने की वजह से ये अलॉर्म बजा। हालांकि थोड़ी देर बाद मैच शुरु हो गया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications