AUS vs IND, तीसरा वन-डे: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज जीती
भारत ने मेलबर्न में खेले गए तीसरे और अंतिम वन-डे में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 48.4 ओवर में महज 230 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 49.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 234 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। तीन मैचों में 193 रन बनाने वाले एमएस धोनी को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया, मैच में 6 विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल मैन ऑफ़ द मैच रहे।
AUS vs IND: तीसरा वन-डे और सीरीज जीतने के बाद एमएस धोनी को लेकर ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के 3 विकेट 113 रन पर गिर गए थे लेकिन धोनी ने सीरीज की तीसरी फिफ्टी जमाते हुए टीक को जीत दिलाई। इस सीरीज में माही दूसरी बार मैच खत्म करके लौटे। उनके साथ केदार जाधव खड़े रहे और एक शानदार अर्धशतक जमाया। तीन अर्धशतकों की मदद से तीन मुकाबलों में 193 रन बनाने वाले धोनी को मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। टीम इण्डिया की सीरीज जीत और धोनी की बेहतरीन पारी के बाद ट्विटर पर भी प्रतिक्रियाएं आई।
AUS v IND: एम एस धोनी ने बल्लेबाजी क्रम को लेकर कही बड़ी बात
धोनी ने मैच के बाद कहा " मैं किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने से खुश हूं। महत्वपूर्ण बात यह है कि टीम को मेरी जरूरत किस नंबर पर है। चाहे मैं नंबर 4 पर खेलूं या 6 पर, हमें यह देखने की जरूरत है, कि टीम का संतुलन कैसे बरकरार रखा जा सकता है। मैं 14 साल खेलने के बाद यह नही कह सकता कि मैं नंबर 6 पर बल्लेबाजी नहीं कर सकता।"
रणजी ट्रॉफी 2018-19: क्वार्टरफाइनल मैचों के चौथे दिन का राउंड अप
रणजी ट्रॉफी 2018-19 के क्वार्टरफाइनल राउंड के चौथे दिन का खेल आज समाप्त हुआ। कर्नाटक ने राजस्थान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। वहीं उत्तर प्रदेश के खिलाफ जीत के लिए सौराष्ट्र को 177 रन और चाहिए। केरल की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
Get Cricket News In Hindi Here