क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 2 मई 2018

IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स को डकवर्थ-लुईस की मदद से 4 रन से हराया दिल्ली में खेले गए बारिश से प्रभावित आईपीएल 2018 के 32वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने डकवर्थ-लुईस की मदद से राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से हराकर टॉप चार में जाने की उम्मीद को अभी भी बरक़रार रखा है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 196/6 का स्कोर बनाया और जवाब में 12 ओवर में 151 के लक्ष्य के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम 146/5 का स्कोर ही बना सकी। दिल्ली डेयरडेविल्स की यह नौ मैचों में तीसरी जीत है, वहीं राजस्थान रॉयल्स को आठवें मैच में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। ऋषभ पंत (29 गेंद 69) को धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। गौरतलब है कि 2013 के बाद पहली बार दिल्ली डेयरडेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया।


आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग
स्थान टीम मैच अंक रेटिंग
1 इंग्लैंड 42 5257 125
2 भारत 45 5492 122
3 दक्षिण अफ्रीका 34 3842 113
4 न्यूजीलैंड 41 4602 112
5 ऑस्ट्रेलिया 32 3327 104
6 पाकिस्तान 32 3279 102
7 बांग्लादेश 24 2220 93
8 श्रीलंका 43 3302 77
9 वेस्टइंडीज 29 1989 69
10 अफगानिस्तान 28 1758 63

आईसीसी टी20 टीम रैंकिंग
स्थान नाम मैच अंक रेटिंग
1 पाकिस्तान 23 2990 130
2 ऑस्ट्रेलिया 15 1894 126
3 भारत 32 3932 123
4 न्यूजीलैंड 22 2542 116
5 इंग्लैंड 17 1951 115
6 दक्षिण अफ्रीका 18 2058 114
7 वेस्टइंडीज 18 2048 114
8 अफ़ग़ानिस्तान 22 1917 87
9 श्रीलंका 27 2287 85
10 बांग्लादेश 21 1570 75

विराट कोहली ने मनन वोहरा द्वारा खेली गई पारी को मैच का टर्निंग प्वाइंट बताया

विराट कोहली ने कहा, "हमें इस जीत बहुत जरूरत थी और पूरी टीम को इस प्रदर्शन की उम्मीद भी थी। हमने गेंदबाजों को अपने हिसाब से गेंद डालने के लिए कहा और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। मेरे हिसाब से जेपी डुमिनी के जिस ओवर में मनन वोहरा ने बल्लेबाजी की उसने मैच का रुख हमारी तरफ बदल दिया और वो ही टर्निंग पॉइंट था। इस मैच से हमें काफी आत्मविश्वास मिला और हम चाहेंगे कि इसी लय को आने वाले मैचों में भी जारी रख सकें।"


युवराज सिंह जल्द ही अच्छा प्रदर्शन करेंगे- ब्रैड हॉज

युवराज सिंह बिल्कुल भी टच में नजर नहीं आ रहे हैं और वो मैदान में सहज नहीं दिख रहे हैं। यहां तक कि उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठने लगे। हालांकि पंजाब टीम के कोच ब्रैड हॉज युवराज सिंह की फॉर्म से चिंतित नहीं हैं और उन्होंने पीटीआई से कहा, "मुझे नहीं लगता कि युवराज सिंह फॉर्म में नहीं हैं। दो अभ्यास मैचों में उन्होंने 120 और 80 रनों का पारी खेली है।"


पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को गेंदबाजी करने की इजाजत मिली

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी करने की इजाजत मिल गई है। हालांकि वेस्टइंडीज के तेज़ गेंदबाज रोन्सफोर्ड बीटन को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ 24 दिसंबर को क्राइस्टचर्च में दूसरे एकदिवसीय के दौरान इस तेज गेंदबाज के एक्शन की शिकायत की गई थी।


आईपीएल से लगभग बाहर होने के बाद भी रोहित शर्मा ने प्ले ऑफ में जगह बनाने की उम्मीद जताई

रोहित ने कहा," हमें अपने अंदर विश्वास रखना होगा। हम उम्मीद नहीं छोड़ सकते। हमें लगभग सभी मैचों को जीतना होगा और हमारे पास अभी भी प्ले ऑफ में जगह बनाने का अच्छा चांस है।"


Twitter Reactions: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications