क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 20 जनवरी 2018

Blind Cricket World Cup: भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी बार विश्व कप का खिताब जीता भारतीय क्रिकेट टीम ने शारजाह में चल रहे ब्लाइंड विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर लगातार दूसरे साल ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया है। पाकिस्तान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवरों में 307/8 का स्कोर बनाया था, जिसे भारत ने 38.4 ओवर में 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत ने इससे पहले 2014 में दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को ही हराकर पहली बार खिताब पर कब्ज़ा किया था। यह ब्लाइंड क्रिकेट विश्व का पांचवां संस्करण था और भारत (2014 एवं 2018) के अलावा पाकिस्तान (2002 एवं 2006) ने भी दो बार और दक्षिण अफ्रीका (1998) ने एक बार खिताब पर कब्ज़ा किया है।


ICC Under 19 World Cup 2018: न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और आयरलैंड ने जीते अपने मुकाबले आईसीसी अंडर 19 विश्व कप में आज पहले मुकाबले में आयरलैंड ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 4 रन से मात दी। इसके अलावा अन्य मुकाबलों में वेस्टइंडीज ने केन्या को और इंग्लैंड ने कनाडा को क्रमशः 222 और 282 रनों से हराया। आज का चौथे मुकाबले में मेजबान न्यूज़ीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 79 रन से हराकर जीत हासिल की। इसके साथ ही अंडर 19 विश्व कप के क्वार्टरफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। 23 जनवरी को पहला क्वार्टरफाइनल ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, 24 जनवरी को दूसरा क्वार्टरफाइनल पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, 25 जनवरी को तीसरा क्वार्टरफाइनल न्यूज़ीलैंड बनाम अफगानिस्तान और 26 जनवरी को भारत और बांग्लादेश के बीच चौथा क्वार्टरफाइनल मैच खेला जायेगा।


आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय

स्थान टीम मैच अंक रेटिंग
1 दक्षिण अफ्रीका 53 6386 120
2 भारत 56 6680 119
3 इंग्लैंड 56 6483 116
4 न्यूजीलैंड 57 6550 115
5 ऑस्ट्रेलिया 54 6077 113
6 पाकिस्तान 51 4875 96
7 बांग्लादेश 36 3349 93
8 श्रीलंका 69 5674 82
9 वेस्टइंडीज 43 3260 76
10 ज़िम्बाब्वे 43 2305 54

IPL 2018: गौतम गंभीर क्यों बन सकते हैं दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान? आईपीएल में कप्तान के रूप में गौतम गंभीर का रिकॉर्ड काफी शानदार है। उनकी कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2012 और 2014 में आईपीएल की ट्रॉफी उठाई थी। गंभीर के कप्तान बनाने से पहले के तीन सत्रों में केकेआर की टीम सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुँच पाई थी, लेकिन 2011 में उन्हें टीम की कमान मिली और टीम की किस्मत ही बदल गयी। उसके बाद के 7 सत्रों में यह टीम 5 बार प्लेऑफ तक पहुंची जबकि 2 बार विजेता भी बनी।


BBL 2017-18: सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स और पर्थ स्कॉर्चर्स ने होबार्ट हरिकेंस को हराया बिग बैश लीग में आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सिडनी थंडर ने मेलबर्न स्टार्स को 7 विकेट से और पर्थ के वाका स्टेडियम में पर्थ स्कॉर्चर्स ने होबार्ट हरिकेंस को 5 विकेट से हरा दिया। पहले मैच में कप्तान शेन वॉटसन ने 49 रनों की नाबाद पारी के साथ 1 विकेट भी लिया और टीम की जीत में मैन ऑफ़ द मैच रहे। दूसरे मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स के एश्टन एगर ने 4 ओवर में 14 रन दिए और 2 विकेट हासिल किये और साथ ही 13 रन बनाकर नाबाद रहे। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' के अवार्ड से नवाजा गया।


न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए शोएब मलिक न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक को बाहर कर दिया गया है। शोएब मलिक को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मैच के दौरान सिर पर चोट लगी थी, जिसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। हालांकि उनके स्थान पर किसी ख़िलाड़ी का चयन टीम में नहीं किया गया।


इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अभ्यास मैच में नाथन लायन को प्रधानमंत्री एकादश का कप्तान बनाया गया प्रधानमंत्री एकादश का कप्तान बनाये जाने पर नाथन लायन ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे इस टीम का कप्तान चुना गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कई दिग्गज और महान ख़िलाड़ी इस टीम के कप्तान रह चुके हैं, जिसमें ब्रेट ली, माइकल हसी और रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है और उनके साथ मेरा भी नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया यह मेरे लिए ख़ुशी की बात है।


टीम इंडिया की हार से नाराज़ फ़ैन ने इशांत और उनकी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर की बदतमीज़ी एक प्रशंसक इशांत शर्मा और उनकी पत्नी प्रतिमा सिंह के बीच सोशल मीडिया पर चल रही बातचीत में घुस गया और बदतमीज़ी करने लगा। दरअसल प्रतिमा से इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो डाला था जिसमें उनके सिर पर चोट लगी हुई थी और उन्होंने पट्टी लगा रखी थी। उन्होंने फोटो के साथ लिखा था कि चोट खिलाड़ी की पहचान है। जिसे देखकर इशांत शर्मा ने कमेंट में लिखा कि विनर ,देख कर खेलो क्यों साउथ अफ्रीका में टेंशन दे रही हो।