IPL 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराया, एबी डीविलियर्स की धुआंधार पारी बैंगलोर में खेले गए आईपीएल 2018 के 19वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के धुआंधार 85 रनों की बदौलत 174/5 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में आरसीबी ने मैन ऑफ़ द मैच एबी डीविलियर्स के धुआंधार 90* की बदौलत विकेट खोकर 18 ओवर में ही जीत हासिल कर ली। आरसीबी की पांच मैचों में यह दूसरी जीत है, वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स की पांच मैचों में यह चौथी हार है।
IPL 2018: किंग्स XI पंजाब ने डकवर्थ-लुईस की मदद से कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2018 के 18वें मैच में किंग्स XI पंजाब ने कोलकाता नाइटराइडर्स को डकवर्थ-लुईस की मदद से 9 विकेट से हरा दिया। केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में बारिश के कारण मैच रुकने की वजह से किंग्स XI पंजाब को 13 ओवर में जीत के लिए 125 रन बनाने का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने एक विकेट गँवाकर 12वें ओवर में ही हासिल कर लिया। केएल राहुल को उनकी 60 रनों की धुआंधार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
Twitter Raections: केकेआर के खिलाफ किंग्स XI पंजाब की जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान धोनी से मिलने मैदान में पहुंचा फैन
अपनी पुरानी टीम के खिलाफ खेलने से मुझे हौसला मिला- शेन वॉटसन
शेन वॉटसन आईपीएल के पहले सीजन से लेकर साल 2015 तक राजस्थान रॉयल्स का ही हिस्सा रहे थे और यहां तक कि पहले सीजन में जब राजस्थान की टीम ने टूर्नामेंट जीता था, तब उन्होंने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।
भारतीय टीम अगले साल होने वाले विश्वकप को जीतने की प्रबल दावेदार है: वीरेंदर सहवाग
"हमारी टीम के पास काबिलियत है कि हम विदेशों में जाकर जीत हासिल कर सकते हैं। हम दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीतने से चूक गए, नहीं तो हम इतिहास रच देते। यह टीम किसी भी परिस्थिति में अच्छा करने का माद्दा रखती है।"