AUS vs IND: तीसरे टेस्ट के लिए भारत की अंतिम एकादश का ऐलान, तीन बड़े बदलाव हुए
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 26 दिसम्बर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भारत की अंतिम एकादश घोषित कर दी गई है। इस टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। ओपनर से लेकर गेंदबाजी क्रम तक में परिवर्तन हुए हैं। मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल कर लिया गया है। उनका टेस्ट डेब्यू मेलबर्न में होगा।
AUS vs IND: तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकादश का ऐलान
मेलबर्न में 26 दिसम्बर से शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए मेजबान टीम की एकादश में एक बदलाव किया गया है। इसमें ऑल राउंडर मिचेल मार्श को पीटर हैंड्सकोम्ब मी जगह लाया गया है। पहले दो मुकाबलों में मार्श के स्थान पर हैंड्सकोम्ब को रखा गया था। इस खिलाड़ी का प्रदर्शन ठीक नहीं होने की वजह से मार्श को स्थान मिला है।
AUS vs IND. मैच प्रीव्यू: तीसरे टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण कब और कहां देखें ?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्ट के तहत खेले जाने वाले इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोनों ही टीमें इस सीरीज में अब तक 1-1 मैच जीत चुकी हैं और सीरीज बराबरी पर है। इसलिए ये मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।
SA vs PAK: वर्नन फिलेंडर और मोहम्मद अब्बास बॉक्सिंग डे टेस्ट से हुए बाहर
26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका टीम को बड़ा झटका लगा है। दोनों ही टीमों के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास और वर्नन फिलेंडर पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। फिलेंडर के दाएं हाथ के अंगूठे में फ्रैक्चर होने के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह डेन पैटरसन को दक्षिण अफ्रीकी टीम में मौका मिला है। हालांकि पैटरसन को अपने डेब्यू के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, क्योंकि पहले टेस्ट में डेल स्टेन, कगिसो रबाड़ा और डुआने ओलिवियर को मौका मिलना लगभग तय नजर आ रहा है।
ICC टी20 रैंकिंग: शाकिब अल हसन को जबरदस्त फायदा, एविन लुईस टॉप पांच बल्लेबाजों में शामिल
बांग्लादेश-वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने हालिया टी20 रैंकिंग जारी कर दी है। टीम रैंकिंग में वेस्टइंडीज सातवें और बांग्लादेश दसवें स्थान पर है। बल्लेबाजी रैंकिंग में वेस्टइंडीज के एविन लुईस टॉप पांच में शामिल हो गए हैं, वहीं गेंदबाजी और ऑलराउंडरों की रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा बांग्लादेश के कप्तान और मैन ऑफ़ द सीरीज शाकिब अल हसन को हुआ।
रणजी ट्रॉफी 2018-19, सातवां राउंड: चौथे दिन का राउंड अप
रणजी ट्रॉफी 2018-19 का सातवां राउंड आज समाप्त हुआ। कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और बिहार ने जहां अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की तो वहीं कई मैच ड्रॉ भी रहे। केदार जाधव ने महाराष्ट्र के लिए बेहतरीन शतक लगाया, वहीं कृष्णप्पा गौतम ने दूसरी पारी में कर्नाटक के लिए 6 विकेट लिए।
Get Cricket News In Hindi Here