क्रिकेट जगत की दिनभर की बड़ी खबरें: 26 फरवरी 2018

मोर्ने मोर्कल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का किया ऐलान दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। मोर्कल ने साल 2006 में भारत के खिलाफ डरबन टेस्ट से अपना डेब्यू किया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 83 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। IPL 2018: रविचंद्रन अश्विन बने किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को किंग्स इलेवन पंजाब का नया कप्तान बनाया गया है। इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में अश्विन किंग्स इलेवन पंजाब की कमान संभालेंगे। टीम के मेंटर वीरेंदर सहवाग ने फेसबुक लाइव के जरिए इसका ऐलान किया। अश्विन को किंग्स इलेवन फ्रेंचाइजी ने आईपीएल नीलामा में 7.6 करोड़ रुपए में खरीदा था। फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। IPL 2018: रॉबिन उथप्पा केकेआर की कप्तानी के लिए सही खिलाड़ी हैं-सौरव गांगुली भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी के लिए रॉबिन उथप्पा को उपयुक्त खिलाड़ी बताया है। गांगुली ने कहा है कि उथप्पा के अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम की का कप्तान बनाना सही फैसला होगा। उन्होंने कहा कि वो टीम के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं और उन्हें टीम का माहौल अच्छी तरह से पता है। गांगुली ने ये भी कहा कि दिनेश कार्तिक भी अच्छे विकल्प हो सकते हैं लेकिन उथप्पा ज्यादा सही रहेंगे। हम अभी भी अपना 80 प्रतिशत दे पा रहे हैं: विराट कोहली भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका में एकदिवसीय और टी20 श्रृंखला में आसानी से जीत हासिल की और पहली बार दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज जीती। हालांकि टेस्ट मैचो में कड़े मुकाबले के बावजूद टीम को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस पर टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमने टेस्ट श्रृंखला में अपना 80 प्रतिशत ही दिया जिसकी वजह से टीम को हार मिली। दक्षिण अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ वर्नन फ़िलेंडर ने गुपचुप तरीक़े से रचाई शादी दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नन फिलेंडर ने अपनी गर्लफ्रेंड से गुपचुप तरीके से एक सादे समारोह में विवाह रचा लिया है। टीम इंडिया के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन करने वाले फिलेंडर ने 24 फरवरी को अपनी गर्लफ्रेंड मैंडी हडसन से शादी की। PSL 2018: कराची किंग्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीते अपने-अपने मुकाबले पाकिस्तान सुपर लीग में रविवार को खेले गए मुकाबलो में कराची किंग्स और इस्लामाबद यूनाइटेड की टीम ने जीत हासिल की। कराची किंग्स ने पेशावर जाल्मी को 5 विकेट से हराया तो इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान सुल्तान्स को 5 विकेट से ही हराया। टी20 त्रिकोणीय सीरीज: बांग्लादेश टीम का हुआ ऐलान, शाकिब अल हसन होंगे कप्तान

Ad
शाकिब अल हसन (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, इमरुल कयेस, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मुस्तफिजुर रहमान, रुबैल होसैन, तस्कीन अहमद, अबु हैदर, अबू जाएद, अरीफुल हक, मेहडी हसन मिर्ज़ा, नरुल हसन और नजमुल इस्लाम।
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications