चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को बुरी तरह हराया चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211/4 का स्कोर खड़ा किया और जवाब में दिल्ली की टीम रन बनाकर आउट हो गई। IPL 2018: विराट कोहली ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मिली हार का कारण खराब फील्डिंग को बताया बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस सीजन के 29वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी चौथी जीत दर्ज की। बैंगलोर की टीम ने जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली के शानदार अर्धशतक के दम पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया, लेकिन अंत में टीम की लचर फील्डिंग की बदौलत आऱसीबी अपने घरेलू मैदान में एक और मैच हार गई। इस करारी हार के बाद प्रजेंटेशन सेरामनी में भी विराट कोहली का गुस्सा साफ देखा जा सकता था। उन्होंने मैच के बाद कहा, " इस विकेट पर 175 बहुत अच्छा स्कोर था, लेकिन हमने फील्डिंग अच्छी नहीं की और अगर हमें ऐसे ही फील्डिंग करेंगे, तो हम एक भी मैच जीतना डिजर्व नहीं करते। हम आज बिल्कुल भी अच्छा नहीं खेले और इस प्रदर्शन के दम पर हम कैसे जीत सकते हैं। हमें गेंद और फील्डिंग के साथ और अच्छा करना होगा।" IPL 2018: सिद्धार्थ कौल ने सनराइजर्स हैदराबाद की अच्छी गेंदबाजी का श्रेय भुवनेश्वर कुमार को दिया आईपीएल के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद एकमात्र ऐसी टीम रही है, जिसकी गेंदबाजी ने मैच दर मैच सबको काफी प्रभावित किया है।हैदराबाद की टीम अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर ही इस समय 8 मैचों में 6 जीत के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर है। पिछले तीन मैचों में हैदराबाद के गेंदबाजों ने शानदार तरीके से मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स को लक्ष्य का पीछा करने से रोका। सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 31, किंग्स इलेवन पंजाब को 13 और कल राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से मात दी थी।हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शऩ करने वाले सिद्धार्थ कौल ने मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रैंस में टीम की अच्छी गेंदबाजी का श्रेय सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को दिया। कौल ने कहा, "भुवी हमेशा हम सबकी मदद करते हैं। फिर चाहे वो नेट्स में हों, या मैच के दौरान। टीम में एक अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज होने से फायदा होता ही है। उनकी सलाह से हर एक गेंदबाद को काफी फायदा होता है।" IPL 2018: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिटेन नहीं किया जाना निराशाजनक था: क्रिस गेल आईपीएल के 11वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपनी पूर्व आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा रिटेन नहीं किया जाना निराशाजनक था।क्रिकबज्ज से बातचीत में क्रिस गेल ने कहा ' मैं उनके लिए बड़ा खिलाड़ी था। उन्होंने मुझे कॉल किया था और मुझसे कहा था कि वे मुझे टीम में लेना चाहते हैं। उन्होंने मुझसे कहा था कि मुझे रिटेन किया जाएगा, लेकिन उसके बाद उन्होंने मुझे कभी कॉल नहीं किया। नीलामी में रिटेन नहीं किया जाना काफी निराशाजनक था'। गेल ने आगे कहा कि नीलामी में आरसीबी द्वारा रिटेन नहीं किए जाने से उन्हें हैरानी तो जरूर हुई लेकिन जो हुआ वो ठीक हुआ।उन्होंने कहा कि कैरेबियन प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और उनके नाम 21 टी20 शतक भी हैं। इससे उनकी क्षमता का पता चलता है। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के पूरे कार्यक्रम का ऐलान हुआ भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का ऐलान हो चुका है। टीम इंडिया नवंबर 2018 से लेकर जनवरी 2019 के बीच होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट, तीन वन-डे और तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलेगी। भारतीय टीम 21 नवंबर को ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ अपने दौरे की शुरूआत करेगी।टी20 सीरीज 21 नंवबर से 25 नवंबर तक चलेगी, इसके बाद टीम 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसका पहला मैच एडिलेड में खेला जाएगा। आपको बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चाहती है कि एडिलेड में होने वाला मैच डे-नाइट टेस्ट हो, लेकिन देखना होगा कि बीसीसीआई और भारतीय टीम इसके लिए तैयार होती है कि नहीं।