ICC Under 19 World Cup: भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में किया प्रवेश आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 272 रन का स्कोर खड़ा किया और पाकिस्तान की टीम को मात्र 69 रनों पर समेट दिया। बल्लेबाजी में भारत के लिए शुबमन गिल ने नाबाद 102 रन बनाए वहीं गेंदबाजी में ईशान पोरेल ने मात्र 17 रन देकर 4 विकेट लिए। शुबमन गिल को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल मुकाबले में भारत का मुकाबला 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय टीम रिकॉर्ड छठी बार अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है।
ICC Under 19 World Cup: पाकिस्तान पर भारत की बड़ी जीत के बाद क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
भारत ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के 272 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पूरी मात्र 69 रन बनाकर आल आउट हो गई। भारत के लिए शुबमन गिल ने 102 रनों की बेहतरीन पारी खेली और वो मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। फाइनल में भारत का मुकाबला 3 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया से होगा। ये छठी बार है जब भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। भारत की इस बड़ी जीत के बाद दिग्गज क्रिकेटरों ने पूरी टीम को बधाई दी है।
ऑस्ट्रेलिया के 8 शहरों में खेले जाएंगे 2020 टी20 विश्व कप के मैच, मेलबर्न में होगा फाइनल मुकाबला
2020 में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के मैच किस-किस स्टेडियम में खेले जाएंगे इसका ऐलान हो गया है। 2020 के टी20 विश्व कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया करेगा और वहां के 8 शहरों में इन मैचों का आयोजन होगा। पर्थ, एडिलेड, होबार्ट, गिलोंग, कैनबरा, सिडनी, एडिलेड और मेलबर्न में इस प्रतियोगिता के मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। आईसीसी ने इसका ऐलान कर दिया है। 18 अक्टूबर से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 15 नवंबर को मेलबर्न में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
ICC Under 19 World Cup: शुबमन गिल के पिता ने कहा मुझे अपने बेटे के प्रदर्शन पर गर्व है आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप
के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरो में 9 विकेट के नुकसान पर 272 रन का स्कोर खड़ा किया और पाकिस्तान की टीम को मात्र 69 रनों पर समेट दिया। बल्लेबाजी में भारत के लिए शुबमन गिल ने नाबाद 102 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। शुबमन गिल की इस पारी के बाद हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है। दिग्गज क्रिकेटरों के अलावा गिल के पिता ने भी उनकी काफी तारीफ की है और कहा है कि वो हमेशा से ही एक समर्पित क्रिकेटर रहे हैं।
चेतेश्वर पुजारा काउंटी क्रिकेट में यॉर्कशायर की ओर से खेलेंगे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर अपना ध्यान तैयारी पर लगाना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए इंग्लैंड की काउंटी टीम यॉर्कशायर से खेलने का फैसला किया है। एक तरफ उनके साथी खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त रहेंगे, वहीँ दूसरी तरफ पुजारा अपने कौशल को और अधिक निखारने में लगे होंगे।
SAvIND: आईसीसी ने वांडरर्स की पिच को खराब करार दिया
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी करने वाले वांडरर्स स्टेडियम की पिच को खराब बताया है। मैच रेफरी एंडी पाइक्राफ्ट ने इसे खराब पिच करार दिया। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पिच को इसलिए खराब करार दिया गया क्योंकि पिच में अनियमित बाउंस था और गेंद कभी भी जरुरत से ज्यादा बाउंस हो रही थी और बल्लेबाजों को लग रही थी।
ICC Under 19 World Cup: टीम इंडिया के लिए नगद पुरस्कार की घोषणा करेगी बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में पहुँच चुकी भारतीय टीम के लिए नगद ईनाम की घोषणा करेगा। इसकी जानकारी आज बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने दी।
कपिल देव जैसा ख़िलाड़ी दोबारा कोई नहीं बन सकता: मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय टीम
के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हाल ही में कपिल देव और हार्दिक पांड्या की तुलना को लेकर बड़ा बयान दिया है। अजहरुद्दीन का मानना है कि महान ऑलराउंडर कपिल देव जैसा खेल अब दोबारा कोई नहीं खेल सकता। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच हुई टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में हार्दिक पांड्या ने मुश्किल समय में भारत के लिए 93 रनों की अहम पारी खेली थी, जिसके चलते उनकी तुलना कपिल देव से की जाने लगी थी।
शुबमन गिल पंजाब क्रिकेट के नए युवराज सिंह हैं: हरभजन सिंह
न्यूज़ीलैंड में आयोजित अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को एकतरफा 203 रनों से हरा दिया और विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत के लिए विश्व कप के अभियान में मध्यक्रम के बल्लेबाज शुबमन गिल की अहम भूमिका रही है। पंजाब से आने वाले 18 वर्षीय शुबमन गिल ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 341 रन बनाये हैं और भारतीय टीम को फाइनल में पहुँचाने में मुख्य किरदार निभाया है। शुबमन गिल को लेकर क्रिकेट जगत में बहुत सी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं लेकिन भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने शुबमन को पंजाब क्रिकेट का नया युवराज सिंह बताया है।