बीसीसीआई ने नए कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट का किया ऐलान, ए+ कैटेगरी को पहली बार किया गया शामिल सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित प्रभंदक समिति ने आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिए खिलाड़ियों के प्रति वर्ष की राशी तय कर दी है। यह राशी अक्टूबर 2017 से सितंबर 2018 तक मान्य होगी। बीसीसीआई ने नए कॉन्ट्रैक्ट में कुछ बदलाव किये हैं, जिसमें सबसे पहले पुरुष क्रिकेट में नई कैटेगरी ए+ को शामिल किया गया है, तो महिला क्रिकेट में नई कैटेगरी के रूप में ग्रेड सी को शामिल किया है। इसके साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी खिलाड़ियों की हर कैटेगरी में राशी को 200 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है। आईसीसी ने डेविड वॉर्नर और क्विंटन डी कॉक पर लगाया जुर्माना आईसीसी ने डेविड वॉर्नर को नियमों के उलंघन में लेवल 2 का दोषी पाया है और उनको तीन डी-मेरिट्स पॉइंट्स दिए गए, जिसके चलते अगर भविष्य में उनके कुल चार डी-मेरिट्स पॉइंट्स हुए, तो वह 1 टेस्ट और 2 सीमित ओवरों के मैचों से बाहर हो सकते हैं। वॉर्नर के साथ डी कॉक को भी लेवल 1 का दोषी पाया गया और इसके चलते उन्हें पोर्ट एलिजाबेथ में सुनवाई का सामना करना पड़ेगा व उनकी मैच फीस में कटौती भी की जाएगी। IPL 2018: गौतम गंभीर बने दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जैसा कि उम्मीद थी गौतम गंभीर को आईपीएल के 11वें सीजन के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स का नया कप्तान घोषित कर दिया गया है। हालांकि इस सीजन से दिल्ली की टीम में आने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि गौतम गंभीर ही दिल्ली के कप्तान होंगे लेकिन औपचारिक ऐलान बाकी था। 11वें सीजन की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने उन्हें 2.80 करोड़ रुपए में खरीदा था और अब उन्हें टीम का कप्तान बनाया है। PSL 2018: आंद्रे रसेल पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी बचे मैचों से बाहर वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्र रसेल पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। मासपेशियों में खिंचाव के बाद उन्हें इस प्रतियोगिता से बाहर होना पड़ा। अब देखना ये होगा कि आईपीएल तक वो फिट हो पाते हैं या नहीं। मोहम्मद शमी के ऊपर उनकी पत्नी हसीन जहां ने लगाये शोषण जैसे गंभीर आरोप भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाये हैं। हसीन जहां ने आरोप लगाते हुए कहा कि शमी ने उनका शारीरिक और मानसिक तौर पर लगातार शोषण किया है। हसीन जहां ने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद भी शमी ने एक पाकिस्तानी लड़की के साथ दुबई में गैर-सम्बन्ध बनाये और भारत लौटने के बाद उनके साथ मारपीट की। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एड कोवान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से लिया संन्यास ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एड कोवान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। साल 2011 में भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से डेब्यू करने वाले कोवान ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। अब वो 2017-18 के शेफील्ड सीजन में अगले हफ्ते क्वीसलैंड के खिलाफ होने वाले मैच में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से नहीं खेलेंगे। हालांकि सिडनी यूनिवर्सिटी के साथ वो क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे। NZvENG: न्यूजीलैंड ने चौथे एकदिवसीय मैच में विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया जीलैंड ने डुनेडिन के यूर्निवर्सिटी ओवल में खेले गए चौथे एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरो में जो रूट और जॉनी बेयर्स्टो के बेहतरीन शतकों की बदौलत 9 विकेट के नुकसान पर 335 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने रॉस टेलर के तूफानी 181 रनों की पारी की बदौलत पचासवें ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। रोस टेलर को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। PSL 2018: मुल्तान सुल्तान्स ने पेशावर जाल्मी को 19 रनों से हराया पाकिस्तान सुपर लीग में मंगलवार को खेले गए 16वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तान्स की टीम ने पेशावर जाल्मी को 19 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान की टीम ने 20 ओवरो में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में पेशावर की टीम 8 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। शोएब मकसूद ने 85 रनों की नाबाद पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।