IPL 2018: कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हराया कोलकाता में खेले गये आईपीएल 2018 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकेट से हराकर जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 176/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में केकेआर ने 19वें ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सुनील नारेन को ताबड़तोड़ अर्धशतक बनाने के अलावा एक विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
Twitter Reactions: कोलकाता नाइटराइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
IPL 2018: किंग्स XI पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराया
आईपीएल 2018 के दूसरे मैच में किंग्स XI पंजाब ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत जीत से की। मोहाली में खेले गए मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 166/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में किंग्स XI ने 19वें ओवर में ही सिर्फ 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। केएल राहुल ने 14 गेंदों में आईपीएल का सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मुजीब ज़दरण (17 साल 11 दिन) ने सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने का रिकॉर्ड बनाया।
Twitter Reactions: किंग्स XI पंजाब vs दिल्ली डेयरडेविल्स
क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब ओवर, जब गेंदबाज ने फेंकी एक ओवर में 14 गेंद
IPL 2018: डेविड वॉर्नर की ग़ैरमौजूदगी में ये 3 बल्लेबाज़ हो सकते हैं शिखर धवन के सलामी साझेदार
इंडियन प्रीमियर लीग का आग़ाज़ हो चुका है, इस बार 8 टीमें 11वें सीजन के खिताब के लिए आमने सामने हैं। आईपीएल के 10 सीजन बीत चुके हैं और इसका रोमांच बरकरार है। आईपीएल के 2018 के सीजन के लिए हर टीम को लेकर कुछ न कुछ बात हो रही है। इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद भी एक ऐसी ही टीम है। हालांकि इस टीम को लेकर आईपीएल शुरू होने तक कुछ नाटकीय बदलाव भी हो गए।सनराइजर्स हैदराबाद की कमान डेविड वॉर्नर के हाथों में थी लेकिन बॉल टेंपरिंग वाले मामले में फंसने के कारण वॉर्नर इस साल के आईपीएल से बाहर हो चुके हैं और इस वजह से हैदराबाद की टीम पर थोड़ा दबाव जरूर आ गया है।