#2 वर्ल्डकप टूर्नामेंट में एक से ज्यादा बार 150 रन बनाने वाले बल्लेबाज (डेविड वॉर्नर- 2)
डेविड वॉर्नर ने एक साल के लंबे प्रतिबंध के बाद टीम में वापसी की है। इसके बावजूद विश्वकप में उनकी शानदार बल्लेबाजी जारी है। इस बार के विश्वकप में डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में अभी तक दो शतक और दो अर्धशतक जड़े हैं।
वहीं हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ 166 रनों की पारी खेलने के साथ ही वॉर्नर विश्वकप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा बार 150 रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने 2015 के विश्वकप में अफगानिस्तान के खिलाफ भी 178 रनों की शानदार पारी खेली थी। जिसकी मदद से ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के सामने 417 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
यह भी पढ़ें : 4 मौके जब सौरव गांगुली की कप्तानी में टूटा फैंस का दिल
इसके अलावा डेविड वॉर्नर दूसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में 6 बार विरोधी टीमों के खिलाफ 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है।