3 टीम जो लियाम लिविंगस्टोन को रिलीज होने पर मेगा ऑक्शन में कर सकती हैं टारगेट

England v Australia - 2nd Vitality IT20 - Source: Getty
लियाम लिविंगस्टोन का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है

3 Teams who can target Liam Livingstone IPL 2025 Mega Auction: इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन का हालिया फॉर्म लाजवाब रहा है और वह आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर भी बन गए हैं। लिविंगस्टोन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाजी की थी और टीम को अकेले दम पर जीत दिलाई थी। 13 सितंबर को कार्डिफ में खेले गए मैच में उनके बल्ले से 87 रन की मैच विनिंग पारी निकली थी। इसके अलावा गेंदबाजी में 16 रन देकर 2 विकेट भी झटके थे। वहीं, पहले मुकाबले में भी 37 रन बनाए थे और गेंद से 22 देकर 3 विकेट लिए थे।

लियाम लिविंगस्टोन की पिछली तीन पारियों को देखें तो उन्होंने 43, 37 और 87 रन बनाए हैं। साथ ही 6 विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन जल्द होने वाला है, ऐसे में लिविंगस्टोन ने अपने अच्छे प्रदर्शन से जरूर कुछ फ्रेंचाइजी को आकर्षित किया होगा। आईपीएल 2024 में लियाम लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे लेकिन अगर वह रिलीज होते हैं तो कुछ टीम उनके ऊपर दांव लगा सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी ही 3 टीम का जिक्र करने जा रहे हैं।

3. मुंबई इंडियंस

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस भी लियाम लिविंगस्टोन को खरीद सकती है। बतौर फिनिशर बल्लेबाज और स्पिनर के रूप में मुंबई इनका इस्तेमाल कर सकती है। बीते दो सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद ही लचर रहा है। कीरोन पोलार्ड के संन्यास के बाद से उनको निचले क्रम में कोई भी विस्फोटक खिलाड़ी मजबूती प्रदान नहीं कर पाया है। ऐसे में लिविंगस्टोन एक अच्छे विकल्प बन सकते हैं।

2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

इंग्लैंड के इस धाकड़ ऑलराउंडर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नजर भी टिकी होगी। आरसीबी के पास ग्लेन मैक्सवेल मौजूद हैं लेकिन वह हालिया सीजन में पूरी तरह फ्लॉप रहे थे। ऐसे में मैक्सवेल के विकल्प के रूप में लिविंगस्टोन फिट हो सकते हैं, क्योंकि वह भी स्पिन ऑलराउंडर हैं। लिविंगस्टोन की उम्र भी मैक्सवेल से कम है, वह अगले कुछ सीजन के लिए अच्छा निवेश हो सकते हैं।

1. चेन्नई सुपर किंग्स

लियाम लिविंगस्टोन पर चेन्नई सुपर किंग्स भी आईपीएल 2025 सीजन के लिए दांव खेल सकती है। चेन्नई को अपने होम ग्राउंड पर स्पिनर्स के लिए काफी मदद मिलती है। ऐसे में टीम को एक ऐसा विदेशी खिलाड़ी मिल जाए, जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और स्पिन गेंदबाजी कर पाए तो फिर उनके लिए एक विकल्प रहेगा। अभी तक यह काम मोईन अली करते थे लेकिन उनका प्रदर्शन पिछले कुछ सीजन से खास नहीं रहा है। इसी वजह से उन्हें रिलीज कर सीएसके लिविंगस्टोन के मेगा ऑक्शन में उपलब्ध रहने पर दांव लगा सकती है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now