CWC 2023: न्यूजीलैंड की जीत के बाद पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता हुआ मुश्किल, जानिये पूरा समीकरण 

India Cricket WCup
पाकिस्तान को अपने आखिरी लीग गेम में कुछ चमत्कार करना होगा

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के सेमीफाइनल में भारत (Indian Cricket Team), दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने जगह बना ली है। न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team), पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) और अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के बीच में चौथे स्थान के लिए रेस चल रही है, लेकिन अब इस रेस में न्यूज़ीलैंड की टीम काफी आगे निकल चुकी है, क्योंकि उन्होंने अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को 23.2 ओवर में ही 5 विकेट से हरा दिया है। इस कारण न्यज़ीलैंड टीम के अब कुल 10 अंक हो गए हैं और उनका नेट रन रेट +0.743 है, जो पाकिस्तान और अफगानिस्तान से काफी बेहतर है।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान टीम के पास 8 अंक हैं और उन्हें अभी एक-एक मैच खेलना है।अफगानिस्तान का मैच शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ, जबकि पाकिस्तान का मैच शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ है। पाकिस्तान टीम के पास समीकरण से हिसाब से अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है, लेकिन वो लगभग असंभव सा है।

अब सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेगा पाकिस्तान?

इस वक्त पाकिस्तान का नेट रन रेट +0.036 है। ऐसे में अगर उन्हें अगले मैच के बाद न्यूज़ीलैंड से बेहतर नेट रन रेट करना है, तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ कम से कम 287 रनों से अंतर से मैच जीतना होगा, या लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन ओवरों के अंदर ही जीत दर्ज करनी होगी।

उदाहरण के तौर पर, अगर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाती है, तो उन्हें इंग्लैंड की टीम को सिर्फ 13 रनों पर ऑलआउट करना होगा। वहीं, अगर 400 रन बनाती है तो 112 के स्कोर तक ऑलआउट करना होगा।

वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान के लिए न्यूज़ीलैंड से आगे पहुंचना और भी ज्यादा मुश्किल काम है। ऐसा इसलिए कि उन्हें बाद में बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 283 गेंद शेष रहते हुए ही मैच जीतना होगा। इसका मतलब है कि अगर इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 रनों पर भी ऑल-आउट हो जाती है, फिर भी पाकिस्तान को सिर्फ 17 गेंदों में 100 रन बनाने पड़ेंगे, यानी हर गेंद पर छक्का लगाने के बाद भी अतिरिक्त रनों पर निर्भर रहना पड़ेगा।

उधर, अफगानिस्तान टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता पाकिस्तान से भी ज्यादा कठिन है, क्योंकि उनका नेट रन रेट बाबर आज़म की टीम से भी ज्यादा खराब है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now