भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन ही बचा हुआ है। इस वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमों ने अभ्यास मैच में अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। वहीं क्रिकेट के इस रोमांच के बीच भारतीय खाने की बात न हो, तो बात पूरी नहीं हो सकती है। वर्ल्ड कप के आरंभ से पहले दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने उन भारतीय व्यंजनों का नाम बताया है जिनका वो लुत्फ़ उठाना चाहते हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और श्रीलंकाई टीम के तीन वीडियो शेयर किए। इसमें तीनों टीमों के स्टार खिलाड़ियों ने बताया है कि वह कौन सा भारतीय व्यंजन खाना चाहते हैं।
इसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने बटर चिकन के प्रति अपना खास लगाव दिखाया, साथ ही यह भी खुलासा किया कि उनका एक बटर चिकन ग्रुप भी है। वीडियो की शुरुआत में हेनरिक क्लासेन ने बटर चिकन को अपना पसंदीदा भारतीय व्यंजन बताया। उनके अलावा डेविड मिलर ने कहा कि हमें बटर चिकन का स्पॉन्सर मिलना चाहिए क्योंकि हम यह शाम में बहुत खाते हैं। टीम के तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी ने भी बटर चिकन को अपना मन पसंदीदा व्यंजन बताया।
स्पिन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने इस वीडियो में बताया कि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने भारत के अन्य व्यंजनों को नहीं चखा है इसलिए उन्हें सिर्फ बटर चिकन पसंद है। उन्हें यहां के और भी लोकल व्यंजनों का मजा लेना चाहिए।
बांग्लादेश टीम ने भी भारत के खाने के बारे में बात की। इसमें टीम के अनुभवी खिलाड़ी महमूदुल्लाह ने बटर चिकन को अपना फेवरेट बताया। वहीं टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने रोगन जोश खाने की इच्छा जताई। बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने बिरयानी खाने की इच्छा व्यक्त की।
श्रीलंकाई खिलाड़ियों की बात करें तो श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने गुजराती थाली खाने की बात कही। वहीं करुणारत्ने ने चिकन टिक्का खाने की इच्छा जताई। इन दोनों के अलावा टीम के तेज गेंदबाज मथिशा पथिराना ने नान और बटर चिकन को अपना पसंदीदा भारतीय व्यंजन बताया।